Move to Jagran APP

ज्वालामुखी मंदिर मे चढ़ावे में हेरफेर की जांच शुरू

कांगड़ा जिला में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ावे में हेरफेर करने के मामले की एसडीएम संजीव कुमार ने जांच शुरू कर दी है।

By Edited By: Updated: Thu, 03 Nov 2016 11:30 AM (IST)
Hero Image

शिमला [जेएनएन] : कांगड़ा जिला में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ावे में हेरफेर करने के मामले की एसडीएम संजीव कुमार ने जांच शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन ने आरोपी ट्रस्टी भवानी दत्त शर्मा से इस्तीफा ले लिया है।'दैनिक जागरण' ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। हालांकि इस मामले में मंदिर ट्रस्ट व मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

पढ़ें: ज्वालामुखी मंदिर में ट्रस्टी का कारनामा, जेब में डाल रहा था नोट कैमरें में हुई हरकत कैद

सूत्रों के अनुसार जांच कमेटी इस मामले को दबाने में लगी हुई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि आरोपी ट्रस्टी से इस्तीफा पहले ही ले लिया था। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है ताकि बताया जा सके कि मामले की जांच पहले ही कर दी गई थी। असल में इस मामले के संबंध में मंदिर ट्रस्ट व प्रशासन ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की थी। उपायुक्त सीपी वर्मा ने मामले की जांच का आदेश एसडीएम को देते हुए तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है।

देखना यह है कि जांच रिपोर्ट मे क्या सामने आता है। इस मामले के सामने आने के बाद मंदिर ट्रस्ट व प्रशासन सकते में है। इस मामले में अब आरोपी मंदिर ट्रस्टी के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। वहीं, भाषा एवं संस्कृति विभाग की सचिव अनुराधा ठाकुर ने मामले की रिपोर्ट कांगड़ा जिला के उपायुक्त से तलब की है।

पढ़ें: रामपुर में बारात ले जा रही गाड़ी लुढ़की, तीन की मौत

क्या है मामला

ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ावे की गणना से संबंधित तीन वीडियो वायरल हुए जो 22, 25 व 27 सेकेंड के है। ये वीडियो नवरात्र के दिनों के है। वीडियों में लग रहा है कि एक ट्रस्टी ने नोटों को गिनते समय चुपके से हाथ में पकड़ा है। कुछ सेकेंड बाद ट्रस्टी बगल में बैठे व्यक्ति से बात करने लगता है। जिस हाथ में उसने नोट फोल्ड कर पकड़े थे, उसे जेब में डाल लिया। यह दृश्य मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो फुटेज में है।

पढ़ें: मढ़ावाला में बस व इनोवा में टक्कर, तड़प रहे घायल, तमाशबीन बने लोग

सूत्रों के अनुसार जब मंदिर के कुछ कर्मचारियों ने पैसे की गणना से संबंधित वीडियो फुटेज देखी तो हेरफेर की आशंका को लेकर चर्चा शुरू हो गई। यह बात अन्य लोगों तक पहुंच गई और 15 अक्टूबर को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मंदिर से लीक हो गई। जब मामला काफी चर्चा में आया तो जिस ट्रस्टी पर आरोप लग रहे थे, उससे आंतरिक पूछताछ की गई। आरोपी का मंदिर में प्रवेश 16 अक्टूबर से बंद कर दिया गया मगर तब तक फेसबुक व व्हाट्स एप पर वीडियो वायरल हो चुके थे।

पढ़ें: मनाली : बर्फ को तरसे पहाड़, बढ़ने लगी ठंड

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

कांगड़ा जिला के उपायुक्त से रिपोर्ट तलब की है। यह काफी गंभीर मामला है। आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। -अनुराधा ठाकुर, सचिव, भाषा एवं संस्कृति विभाग

एक सप्ताह मे आएगी जांच रिपोर्ट

मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। गणना कक्षा मे व सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध मे भी फैसला लिया जाएगा। जांच रिपोर्ट का इंतजार है। एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट आ जाएगी। -सीपी वर्मा, उपायुक्त कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।