ज्वालामुखी मंदिर में ट्रस्टी का कारनामा, जेब में डाल रहा था नोट कैमरें में हुई हरकत कैद
कांगड़ा जिला में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के चढ़ावे में हेरफेर करने के वीडियो फेसबुक व व्हाट्स एप पर वायरल हुए है।
By Edited By: Updated: Wed, 02 Nov 2016 12:22 PM (IST)
शिमला [अजय बन्याल] : कांगड़ा जिला में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के चढ़ावे में हेरफेर करने के वीडियो फेसबुक व व्हाट्स एप पर वायरल हुए है। चढ़ावे की गणना से संबंधित तीन वीडियो 22, 25 व 27 सेकेंड के है। सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो नवरात्र के दिनों के है। वीडियों में दिख रहा है कि एक ट्रस्टी नोटों को गिनते समय चुपके से फोल्ड कर हाथ में रख रहा है। कुछ सेकेंड बाद ट्रस्टी बगल में बैठे आदमी से बात करने लगता है। उसने जिस हाथ में नोट फोल्ड किए थे, उसे वह जेब में डाल लेता है। ऐसा मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे मे रिकॉर्ड वीडियो फुटेज मे है।
पढ़ें: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्वस्थ, अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं सूत्रों के अनुसार जब मंदिर के कुछ कर्मचारियों ने पैसे की गणना से संबंधित वीडियो फुटेज देखी तो हेरफेर होने की आशंका को लेकर चर्चा शुरू हो गई। यह बात अन्य लोगों तक पहुंच गई। मंदिर से 15 अक्टूबर को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लीक हो गई। दैनिक जागरण के पास लीक हुई फुटेज के तीनों वीडियो है। जब मामला चर्चा में आया तो जिस ट्रस्टी पर आरोप लग रहे थे, उससे आंतरिक पूछताछ की गई। जिस कमरे में चढ़ावे की गिनती होती है, वहां आरोपी का प्रवेश 16 अक्टूबर से बंद कर दिया गया मगर तब तक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुके थे। ज्वालामुखी के एसडीएम को इस मामले मे मंदिर के अधिकारियों ने बता दिया है।
कैसे है हेरफेर का संदेह तीन वीडियों में आरोपी दानपात्र से नोट निकाल कर गिनती कर रहा है। एक वीडियों में मंदिर अधिकारी अशोक पठानिया, ट्रस्टी भवानी दत्त, बाजेदार व तीन व्यक्ति और दिख रहे है। कुछ सेकेंड बाद मंदिर अधिकारी उठकर चले जाते है। उस दौरान ट्रस्टी नोटों को गिनते हुए कुछ नोट फोल्ड कर देता है। अगले वीडियों में वह अपने साथ बैठे बाजेदार से बात करते हुए एक हाथ जेब में डालता है। करीब 15 सेकेंड तक वह हाथ जेब में रखता है। इसके बाद दोबारा नोट गिनना शुरू कर देता है। तीसरे वीडियों में एक पुलिस कर्मी भी आता है जो नोटो का बंडल टोकरी में डालता है। पढ़ें: एक ऐसा मंदिर जहां मरने के बाद सबसे पहले आत्मा पहुंचती हैआरोप गलत, मुझे फंसाने का प्रयास मुझ पर बिना वजह के आरोप लगाए जा रहे है। कुछ लोग जानबूझ कर मुझे फंसाने का प्रयास कर रहे है। वीडियो में मै ही हूं। उस दिन मैंने अपनी जेब से चाबी निकाली थी। उसके बाद दोबारा चाबी जेब में रखी थी। मैंने कोई रुपये मंदिर के दान से नहीं लिए है। मामले की जांच मे मै पूरी तरह सहयोग करूंगा। - भवानी दत्त शर्मा, ट्रस्टी, ज्वालामुखी मंदिरपढ़ें: ये है दुनिया का सबसे खतरनाक मंदिर जहां जाने से डरते हैं लोगबर्खास्त हो आरोपी ट्रस्टी मंदिर के भीतर कई अनियमितताएं है। मंदिर में सरकार की ओर से एक ट्रस्टी मनोनीत किया गया है। उसी ने पैसो की हेराफेरी की है। शिकायत की गई है। अनियमितताओ से संबंधित सारे खुलासे जल्द किए जाएंगे। आरोपी ट्रस्टी को सरकार तुरंत बर्खास्त करे।-रमेश धवाला, ज्वालामुखी के पूर्व विधायक जांच की जाएगी अभी मै किसी निजी समारोह में हूं। इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं कह सकता लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो तुरंत जांच की जाएगी। इसके साथ ही दोषी के खिलाफ कारवाई होगी। -संजीव कुमार, एसडीएम, ज्वालामुखीपढ़ें: यहां डोरियां बांधने से पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं आरोपी के मंदिर के भीतर प्रवेश न करने का आदेश मुझे इस संबंध में मंगलवार को दिन मे पता चला। मैने एसडीएम को आदेश दिए है कि आरोपी को मंदिर के भीतर प्रवेश न करने दिया जाए। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -सीपी वर्मा, उपायुक्त कांगड़ाहिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्िलक करें:
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।