हिमाचल में आज और कल हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि
पश्चिमी हवा का अधिक असर सोलन, शिमला, ऊना, बिलासपुर व सिरमौर जिलों में अधिक होगा। इन जिलों में दो दिन बारिश होने की संभावना है
By Preeti jhaEdited By: Updated: Tue, 16 May 2017 04:43 PM (IST)
शिमला, [जागरण संवाददाता]। हिमाचल प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील बना है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक बारिश व ओलावृष्टि होने से तापमान में उतार चढ़ाव आ रहा है। प्रदेश में मौसम की अनिश्चितता जारी रहेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 16 व 17 मई को राज्य के कुछ क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।
पश्चिमी हवा का अधिक असर सोलन, शिमला, ऊना, बिलासपुर व सिरमौर जिलों में अधिक होगा। इन जिलों में दो दिन कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है जबकि हवा की गति दो से चार किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली जिससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई व लोग गर्मी से जूझते रहे।हालांकि दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। राजधानी शिमला में धूप के कारण सुबह से दोपहर तक गर्मी रही। दोपहर बाद बादल छाने से मौसम खुशनुमा हो गया। अन्य राज्यों से आए पर्यटकों ने सुहावने मौसम का खूब लुत्फ उठाया।
कहां कितना तापमानस्थान न्यूनतम अधिकतम
शिमला 18.8, 27.8सुंदरनगर 17.4, 37.4भुंतर 13.0, 34.6कल्पा 8.0, 21.8धर्मशाला 19.0, 31.8ऊना 23.5, 41.6नाहन 24.5, 36.1केलंग 6.4, 22.8सोलन 17.5, 32.2मनाली 7.2, 23.6मंडी 18.9, 33.5 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ेंः डॉक्टरों को मिले ब्रांडेड और जेनरिक दवाएं लिखने का अधिकारयह भी पढ़ेंः मनाली में टैक्सी ऑपरेटर आज नहीं देंगे सेवाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।