बद्दी के उद्योग में धमाका, सात घायल
जागरण संवाददाता, बीबीएन : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बिल्लावाली स्थित सोलीटेयर फार्मेसिया उद्योग में
By Edited By: Updated: Thu, 03 Nov 2016 01:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बीबीएन : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बिल्लावाली स्थित सोलीटेयर फार्मेसिया उद्योग में बुधवार शाम अचानक जोरदार धमाका हुआ। हादसे के फौरन बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। साथ लगती कंपनी के कर्मियों ने सात घायलों (पाच महिलाएं व दो पुरुष) को ईएसआईसी अस्पताल काठा पहुचाया। हादसे के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुची व मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सुनील कुमार (25) बुधवार को लैब की तरफ गया। जैसे ही वह लैब के निकट पहुचा था जोरदार धमाका हो गया। धमाके की चपेट में आने से सुनील करीब 35 फीसदी झुलस गया। निकट काम करने वाली महिलाएं भी शीशे फटने से घायल हो गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। लैब में आइपीए आइसो प्रोपाइल एल्कोहल नाम का जहरीला रसायन होने के चलते अंदर का रेस्कयू रोक दिया। फौरन वापस स्टेशन से सेफ्टी किट मंगवाकर दोबारा रेस्कयू शुरू किया गया व स्थिति पर काबू पाया गया है। उद्योग के अधिकतर कर्मी छुट्टी पर जा चुके थे । पुलिस ने रात को ही उद्योग को सील कर दिया और एफएसल फोरेसिक टीम को मामले की जाच के लिए बुलाया है। हादसे के कारणों का सही पता नहीं चल पा रहा है। एसपी बद्दी बशेर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने कंपनी को सील कर दिया है। ईएसआईसी अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक चार लोग खतरे से बाहर है। सुनील के अलावा दो युवतिया सीमा देवी (21) और आरती (26) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।