Move to Jagran APP

सोलन के अार्मी क्षेत्र में ल‍िखे म‍िले ISIS के धमकी भरे नारे

सोलन में एक बार फ‍िर ISIS के नाम पर धमकी भरे नारे दीवारों पर ल‍िखे म‍िले हैं। इन नारों को सोलन के आर्मी एर‍िया सुबाथु कैंट के समीप टोल बैर‍ियर की गुमटी पर ल‍िखा गया है।

By Munish DixitEdited By: Updated: Tue, 31 Jan 2017 11:30 AM (IST)
Hero Image
सोलन के अार्मी क्षेत्र में ल‍िखे म‍िले ISIS के धमकी भरे नारे

सोलन [जेएनएन]: जिला सोलन में एक बार फिर ISIS के नाम पर धमकी भरे नारे दीवारों पर लिखे मिले हैं। इन नारों को सोलन के आर्मी एरिया सुबाथु कैंट के समीप टोल बैरियर की गुमटी पर लिखा गया है। इनमें बाकायदा एक कागज में नारे लिखकर धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई है। सोलन में कुछ ही दिनों में नारे लिखने की यह दूसरी घटना हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: सोलन के धर्मपुर में मंदिर में लिखा ISIS कमिंग सून

इन नारों में सुबाथू से लेकर नेपाल तक तीन बम धमाके करने की बात कही गई है। इसके अलावा एक दीवार में बड़े अक्षरों में ISIS व धमाका लिखा गया है।

साथ ही एक लोहे की ग्रिल के उपर एक काले कपड़ा लटका कर भी ऐसे स्लोगन लिखे गए हैं। इनको लिखने में हिंदी, अंग्रेजी सहित उर्दू का इस्तेमाल किया गया है। इसे पहले सोलन के ही धर्मपुर में भी एक मंदिर में ऐसे नारे लिखे जा चुके है।

लेकिन अब सैन्य क्षेत्र के साथ ऐसे नारे लिखने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: हिज्ब उत तहरीर संगठन से जुड़े हैं आबिद के तार

हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।