Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ऊना में रेल विस्तार को लगेंगे पंख

By Edited By: Updated: Tue, 19 Nov 2013 01:17 AM (IST)
Hero Image

राजेश शर्मा, ऊना

जिला ऊना में रेल विस्तार की संभावना प्रबल हो गई है। रेल विभाग के डीआरएम (मंडलीय रेल प्रबंधक) अनिल कुठपाला ने जिले में रेल विस्तार को लेकर संभावनाएं देखी हैं।

अम्ब में रेलवे की प्रस्तावित वाशिंग लाइन और ऊना से अम्ब के बीच रेललाइन के विद्युतीकरण का काम जल्द शुरू होने की संभावना है। अनिल ने विभाग के अधिकारियों को तुरंत इन योजनाओं को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिले में रेल नेटवर्क और मजबूत होने की संभावना बन गई है। अनिल कुठपाला ने अम्ब में पहुंच कर हालात का जायजा लिया है। अनिल के दौरे के बाद ऊना जिला में रेलवे विस्तार को लेकर प्रस्तावित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की संभावना है। अनिल ने ऊना से अम्ब के बीच विद्युतीकरण और अम्ब में रेलवे वाशिंग लाइन लगाने के लिए अधिकारियों से जल्द औपचारिकताओं को पूरा करने को कहा है। इन दो प्रमुख परियोजनाओं के लिए अधिकारी अपनी रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय रेल मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए जल्द भेजेंगे। अनिल अम्ब रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर मौका देख गए हैं। स्पेशल ट्रेन में पहुंचे डीआरएम ने ऊना से अम्ब के बीच विद्युतीकरण की जरूरत को भी महसूस किया है। इस ट्रैक पर अभी तक दो रेल गाड़ियों को भेजा जाता है जबकि अम्ब से नंगल के बीच एक पैसेंजर ट्रेन चलती है। विद्युतीकरण होने के बाद ऊना तक आने वाली नांदेड़ और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी अम्ब तक पहुंच सकती है। अनिल ने ऊना रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया है। ऊना रेलवे स्टेशन पर कैंटीन की सुविधा के अलावा राउंड द क्लॉक बुकिंग सिस्टम शुरू कराने के लिए भी लगभग हामी भर दी गई है। ये तमाम घोषणाएं पहले भी केंद्रीय रेल मंत्रियों के मुंह से हो चुकी हैं। इन घोषणाओं पर अभी तक अमल नहीं हो पाया था और अम्ब में रेलवे वाशिंग लाइन की स्थापना और विद्युतीकरण को भी रेल मंत्रालय ने बजट में डाल रखा है, लेकिन योजनाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। नांदेड़ से लेकर कई ऐसी रेल गाड़ियां ऊना अथवा अम्ब तक इसलिए नहीं बढ़ाई जाती हैं कि उन्हें साफ-सफाई करने के लिए फिर से नंगल वापस जाना होता है। अम्ब में रेलवे वाशिंग लाइन स्थापित होने के बाद नंगल में थमने वाली कई प्रमुख गाड़ियां भी अम्ब तक बढ़ाई जा सकेंगी। यहां तक कि ऊना से नांदेड़ और हिमाचल एक्सप्रेस व जनशताब्दी को लेकर भी यह समस्या रहती है। इन तीनों गाड़ियों को साफ सफाई के लिए फिर से नंगल स्टेशन पर पहुंचना पड़ता है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्रभारी विचित्र सिंह के मुताबिक डीआरएम ने स्वयं अम्ब में पहुंच कर रेल विस्तार की संभावना देखी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें