यहां बिन पैसे खर्च किए ही मिल जाती है ये चीज
अपने देश में अगर बिना पैसे खर्च किए कोई चीज सबसे आसानी से मिल जाती है तो वह है, लोगों की सलाह। चाहे दोस्त हों या रिश्तेदार या फिर राह चलते यूं ही मिल जाने वाले अजनबी।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2016 12:37 PM (IST)
अपने देश में अगर बिना पैसे खर्च किए कोई चीज सबसे आसानी से मिल जाती है तो वह है, लोगों की सलाह। चाहे दोस्त हों या रिश्तेदार या फिर राह चलते यूं ही मिल जाने वाले अजनबी। बिन मांगी सलाह देने वाले लोग आपको हर जगह आसानी से मिल जाएंगे। आइए मिलते हैं कुछ ऐसे ही सलाहकारों से...
पढ़ें: इस समय करेंगे सेक्स तो होगा फायदेमंदस्वास्थ्य सलाहकार
नियमित एक्सरसाइज, मॉर्रि्नंग वॉक, व्यवस्थित दिनचर्या और स्वस्थ खानपान इनकी आदत में शुमार होता है। इसलिए ये दूसरों को भी वैसी ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह देती हैं। दांत से लेकर पेटदर्द तक हर मर्ज का अचूक घरेलू नुस्खा होता है इनके पास। ऐसे लोग जब भी दूसरों से मिलते हैं तो उनसे उनकी सेहत का हाल पूछना नहीं भूलते। अगर कभी भूलवश आपने अपनी किसी परेशानी के बारे में कुछ भी बोल दिया तो बस, यह समझ लीजिए कि वे आधे घंटे से पहले आपको छोडऩे वाली नहीं हैं। कई बार ये लोगों को बहुत ज्यादा भ्रमित भी कर देती हैं। अक्सर ये आपसे पूछती हैं कि कहां इलाज करा रही हैं? जब आप डॉक्टर का नाम बताएंगी तो ये कहेंगी कि वह डॉक्टर अच्छा नहीं है या एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा होते हैं। इसलिए किसी होम्योपैथ से ट्रीटमेंट कराएं। अगर आप किसी होम्योपैथिक डॉक्टर से ट्रीटमेंट कराएंगी तो ये कहेंगी कि हमारे घर के पास बहुत अनुभवी वैद्य जी रहते हैं, उनकी दवाएं इतनी कारगर होती हैं कि एक ही खुराक में आपकी बीमारी दूर हो जायेगी। हकीकत यह है कि ऐसे लोग बिना फीस के हेल्थ कंसल्टेंसी देने को हमेशा तैयार रहते हैं।
पढ़ें: पति का ये सच जानकर हैरान हो जाएंगी आपकॅरियर काउंसलरहर परिवार के कोई न कोई मामा, चाचा या पड़ोस में रहने वाले अंकल छात्रों को राह चलते रोककर उन पर सीधे सवालों की बौछार कर देते हैं, कितने परसेंट माक्र्स मिले? अब आगे क्या इरादा है? अगर इंजीनियरिंंग में जाना है तो फलां इंस्टीट्यूट से कोचिंग ले लो तो बहुत अच्छा रहेगा, उफ्फ! तुमने आट्र्स लेकर अपने सारे ऑप्शन बंद कर लिए। कोई बात नहीं कोचिंग लेकर, ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी के एग्जैम में बैठना। ऐसे लोगों को देखते ही लड़के पतली गली से खिसक लेने में ही अपनी भलाई समझते हैं।किचन क्वीनपाक कला में सिद्धहस्त ऐसी स्त्रियों के हाथों बने स्वादिष्ट खाने की चर्चा दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच अक्सर होती रहती है। ये खानेखिलाने की बेहद शौकीन होती हैं। अगर कभी कोई व्यक्ति शिष्टाचारवश खाने की तारीफ कर देता है तो ये इतनी उत्साहित हो जाती हैं कि उसी वक्त अपनी स्पेशल डिश की रेसिपी बताना शुरू कर देती हैं और उन्हें इस बात का भी ध्यान नहीं रहता कि दूसरा व्यक्ति कहीं बोर तो नहीं हो रहा?पढ़ें: स्मार्ट वर्क के बावजूद नहीं मिलता प्रमोशन तो ये खबर बस आपके लिए हैमनोवैज्ञानिक परामर्शदाताचाहे किसी के दांपत्य जीवन में तनाव हो या रिश्तेदारों से अनबन या फिर बच्चों की परवरिश से जुड़ी कोई परेशानी... लोगों के जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान होता है इनके पास। किसी आध्यात्मिक गुरु की तरह धारा प्रवाह प्रवचन देने में भी माहिर होते हैं ऐसे लोग। इन्हें सलाह देने का एडिक्शन होता है। किसी कुशल शिकारी की तरह इनकी पारखी और चौकस निगाहें समस्याग्रस्त लोगों को ढूंढ़ रही होती हैं। किसी के भी निजी जीवन में ताक-झांक करना ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती हैं। मामूली सा परिचय होने पर भी ये लोगों से कुरेद कर उनकी समस्या के बारे में पूछ ही लेती हैं कि क्या बात है, आप बड़े उदास लग रहे हैं? इसी वजह से लोग इनसे ज्यादा बातचीत करने में कतराते हैं।पढ़ें: जानिये कैसे, मृत्यु के बाद भी खयाल रखता है जीवनसाथीस्टाइलिंग एक्सपर्टइसमें ज्यादातर वैसी युवतियां शुमार होती हैं, जो अपने सौंदर्य और पहनावे को लेकर बहुत ज्यादा सजग होती है। वे दूसरों को भी कपड़ों, जूइल्रि और मेकअप के बारे में बिन मांगी सलाह दे रही होती हैं। ये अति आत्मविश्वास की शिकार होती हैं। इसलिए कई बार विचित्र सा स्टाइल अपना लेती हैं और अपनी सहेलियों को भी ऐसा ही करने की सलाह देती हैं। उनकी ऐसी बिन मांगी सलाह से उनकी कुछ सहेलियां चिढ़ भी जाती हैं।लव गुरुऐसे लोग भले ही उम्रदराज हों, लेकिन दिल से हमेशा जवां बने रहते हैं। इसी वजह से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं। ये अपने जमाने के घायल आशिक होते हैं। इसलिए तजुर्बे के आधार पर इश्क के मामले में युवाओं को अक्सर नसीहतें देते नजर आते हैं। इनकी एक खूबी यह भी है कि ये मैच मेकिंग में माहिर होते हैं। अगर कोई लड़का-लड़की एक बार भी साथ दिख जाए तो ये बार-बार उन दोनों से पूछताछ करके उनसे यही कहते हैं कि तुम दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हो, तुम एकदूसरे के लिए ही बने हो, सच्चाई तो यह है कितुम्हें उससे प्यार हो गया है, पर तुम इजहार करने से डरते/डरती हो...। लगातार ऐसी बातें सुनकर उनयुवाओं को भी यही लगने लगता है कि सचमुच मुझे प्यार हो गया है। कुल मिलाकर ऐसे लोग आग में घी डालने का काम करते हैं।ऑलराउंडर उस्तादसलाहकारों की यह प्रजाति सबसे ज्यादा खतरनाक होती है। ये हर व्यक्ति को हर विषय पर सलाह दे सकते हैं। इनमें गजब का आत्मविश्वास होता है। कार में बैठकर ड्राइवर को सही ड्राइविंग की नसीहत और टीवी केसामने बैठकर क्रिकेट प्लेयर्स को उनकी बैटिंग टेक्नीक सुधारने की सलाह देना इनकी खूबी है। यहां तक कि कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर जैसे विशेषज्ञों को भी उनका काम सिखाने से बाज नहीं आते ऐसे लोग। कुल मिलाकर इनकी स्थिति जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स, मास्टर ऑफ नन वाली होती है। ये हमेशा अपनी आधी-अधूरी जानकारी का रौब दूसरों पर झाडऩे की कोशिश करते हैं। भगवान ही बचाए ऐसे सलाहकारों से।पढ़ें: जिंदगी को खुशहाल बनाना अब आपके हाथों मेंजागरण सखी