Move to Jagran APP

इस गुड न्यूज को सुन अब शादी से दूर नहीं भाग पाएंगे मर्द

जापानी वैज्ञानिकों की रिसर्च में सामने आया है कि वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों की बॉडी शेप सही रहती है बजाय उन लोगों के जो अविवाहित हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2016 12:44 PM (IST)
Hero Image

वैज्ञानिको की रिसर्च में ऐसी जानकारी सामने आई है जिसे सुनने के बाद आप तुरंत शादी के लिए तैयार हो जाएंगे। जी हां जापानी वैज्ञानिकों की रिसर्च में सामने आया है कि वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों की बॉडी शेप सही रहती है बजाय उन लोगों के जो अविवाहित हैं। डेली मेल की खबर के अनुसार इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि शादीशुदा पुरुषों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप , मोटापा और मेटाबोलिक सिंड्रोम से पीड़ित होने की संभावना भी कम रहती है। हालांकि रिसर्च की ये बात महिलाओं पर लागू नहीं होती है।

योकोहामा सिटी विश्वविद्यालय से अध्ययन के लेखक योशिनोबु कोंडो ने कहा कि 'हमारे निष्कर्ष से पता चलता है कि विवाहित पुरूषों में अधिक वजन होने का खतरा 50 % और मेटाबोलिक सिंड्रोम में 58% तक की कमी आ जाती है। शोधकर्ताओं का मानना है कि शादीशुदा लोग अधिक स्वस्थ खाने और अपना ख्याल रखने पर अधिक ध्यान देना शुरू कर देते हैं।

इस अध्ययन में टाइप -2 मधुमेह के साथ 270 लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें 180 शादी शुदा और 90 अविवाहित शामिल थे जिनकी औसत उम्र 65 थी। जिसमें प्रतिभागियों के शरीर द्रव्यमान सूचकांक की गणना और शरीर में वसा की मात्रा को मापा गया। रिसर्च में सामने आया कि शादीशुदा लोगों के समूह में अविवाहितो के समूह के तुलना में अधिक वजन बढ़ने की संभावना 50% कम थी। आपको बता दें कि अनुसंधान म्यूनिख, जर्मनी की यह रिसर्च अध्ययन के लिए यूरोपीय संघ में पेश की गई है।

पढ़ें- जीवन भर साथ निभाने के लिए दाढ़ी वाले पुरुष होते हैं महिलाओं की पहली पसंद -रिसर्च

हर लड़के को गर्लफ्रेंड बनाने से पहले लड़की में देखनी चाहिए ये पांच जरूरी बातें