हनीमून पर कभी न करें ये मिस्टेक्स!
हनीमून पर जाने से पहले इन टिप्स का ध्यान रखेंगे तो हमेशा के लिये यादगार बन जाएंगे ये लम्हें....
By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 20 Jun 2016 04:19 PM (IST)
शादी के तय होते ही रवि और निशा हनीमून को लेकर अपने-अपने सपने संजोने लगे। इंतजार करते-करते आखिर वह दिन आ ही गया जब वो दोनों हनीमून पर चले गये। लेकिन वहां ऐसा क्या हुआ कि दोनों समय से पहले ही घर वापस आ गये। दरअसल वहां रवि से कुछ ऐसी गलतियां हो गयी जिससे हनीमून का मजा किरकिरा हो गया और दोनों मुंह लटकाये वापिस घर आ गये। अगर आप भी हनीमून की प्लानिंग कर रहें हैं तो वहां जाने से पहले आप भी ये टिप्स याद रखें जिससे रवि और निशा कि तरह आपका भी हनीमून खराब न हो जाये।
- हनीमून का प्लान मिलकर बनायें, ऐसा न हो कि आपका डिसाइड किया गया हनीमून स्पॉट आपको पार्टनर को पसंद ही न आये।पढ़ें: कैसे हुई हनीमून की शुरुआत?
- हनीमून की तैयारी अपने बजट के अनुसार ही करें। दिखावे के चक्कर में विदेश का प्लान बनाकर कभी लेने के देने न पड़ जाये।
- अपने हनीमून टूअर को ऐडवेंचर टूर न बनाएं। कई जोड़े अपने हनीमून टूर को ऐडवैंचर टूर बना लेते हैं। वे सारे दिन में इतना थक जाते हैं कि बिस्तर पर जाते ही नींद के आगोश में चले जाते हैं, जिससे हनीमून का सारा मजा किरकिरा हो जाता है।- वहां घूमते समय घर-परिवार की फालतू बातें न करें बल्कि किसी गार्डन या शांत जगह बैठ कर प्यार मोहब्ब्त की रोमांटिक बातें करें।- वहां घूमते समय दूसरे जोड़ों को न घूरे अक्सर पुरुष ये गलती करते हैं। इससे आपकी पार्टनर पर आपका गलत इंप्रेशन पड़ेगा।पढ़ें: होटल में रुकने का है प्लान, भूलकर भी मत लगाना इन चीजों को हाथ-हनीमून पर जाते समय मोबाइल से दूरी बनाकर रखें। घरवालों से बात करने के लिये समय निश्चित करें। मोबाइल पर बिजी रहने से आप अपने ये हसीन पल हमेशा के लिये खो देंगे।-हनीमून नाइट्स के पलों को शूट न करें। कुछ समय पहले एक जोड़ा मुंबई हनीमून के लिए गया था। वहां उसने हनीमून नाइट की लाइव शूटिंग करनी शुरू कर दी। उस समय उसका फोन ऑटो मोड पर था। ऐसे में उन की पूरी शूटिंग ऑनलाइन हो गई। ऐसे में किसी दोस्त ने उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दी और वो दोनों अपनी इस गलती से पानी-पानी हो गए।- टीवी को बंद रखें। टीवी देखने के लिये तो पूरी जिंदगी पड़ी है। अपने इन हसीन और एकांत पलों को जितना हो सके एंज्वॉय करें।- रोमांटिक पलों में मदहोश कर देना वाला लाइट म्यूजिक सुनें इससे सेक्स का मजा दोगुना हो जाएगा। लेकिन हमेशा सेक्स में डूबे रहना भी अच्छी बात नही है। साथ में खूब घूमे फिरे और रोमांटिक स्थानों का भी आनंद लें।-एकांत में प्यार भरी बातें तो जरूर करें लेकिन एक दूसरी की शादी से पहले की जिंदगी में झांकने की कोशिश न करें। इससे आपके मिठास भरे रिश्ते में कड़वाहट भी आ सकती है। नयी शुरुआत के लिये एक बात हमेशा याद रखें जो बीत गयी वो बात गयी।पढ़ें: बनें बेहतर लाइफ पार्टनर-सेक्स के दौरान नखरे दिखाने की कोशिश करना ठीक नहीं है। इससे पति नाराज हो सकता है। शरमाना, इठलाना, नखरे दिखाना स्त्री के गुण हो सकते हैं, पर ऐन मौके पर नखरे दिखाने पर पति का मूड बिगड़ सकता है। अत: ऐसे मौके पर पति को भरपूर सहयोग दें। याद रखें कि शादीशुदा जिंदगी के लिये सेक्स दोनों के लिये ही जरूरी है।-हनीमून के दौरान सेक्स संबंध को लेकर ज्यादा ऐक्सपैरिमैंट न करें। कुछ लोग दोस्तों द्वारा बताए गए टिप्स, सस्ती किताबों या वेबसाइट पर दी गई ऊलजलूल टिप्स आजमाने लगते हैं, याद रखें उन बेतुके टिप्स की वजह से जीवनसाथी को परेशानी हो सकती है।-होटल कितना ही महंगा क्यों न हो, पूरे कमरे, बाथरूम, बेडरूम, आलमारी, ट्यब लाइट, स्विचबोर्ड, पंखा आदि जगहों को अच्छी तरह जरूर चैक कर लें की कहीं वहां हिडन कैमरा तो नही लगा है। - हनीमून के दिनों में ऑफिस के काम, फोन कॉल्स, मेल आदि से परहेज करें। याद रखें काम तो पूरी जिंदगी ही करना है लेकिन ये हसीन पल आपकी जिंदगी में फिर कभी लौट कर नही आएंगे।पढ़ें: रिश्ते को मधुर बनाये सेक्स बूस्टर फूड