Move to Jagran APP

ऑफिस के तनाव को ऐसे करे कम

आज हम आपको ऑफिस स्ट्रेस या किसी भी तरह के स्ट्रेस से निकलने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2016 02:08 PM (IST)
Hero Image

पूरा दिन ऑफिस में बिताने और काम के प्रेशर के कारण अक्सर स्ट्रेस (तनाव) होने लगता है। इसका लेवल तब और बढ़ जाता है जब हम डेली रुटीन को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते कई बार पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब होती है। आज हम आपको ऑफिस स्ट्रेस या किसी भी तरह के स्ट्रेस से निकलने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।

हमेशा मुस्कुराते रहें, क्योंकि हंसी ही एकलौती ऐसी चीज है जो आपके सारे दुख दूर कर सकती है। किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो एक मुस्कुराहट सारे गम भूला देगी। गुस्सा कम आएगा और हमेशा पॉजिटिव सोचेंगे।

ध्यान रखें जहां निगेटविटी होगी, दिल में डर बना रहेगा, वहीं स्ट्रेस होगा। अगर आप नेगिटव सोच में भी पॉजिटिव विचारों को बनाएं रखेंगे तो स्ट्रेस में राहत मिलेगी।

दिन में थोड़ा समय कसरत करने के लिए निकालें। इससे व्यस्त रहेंगे तो दिमाग में फालतू ख्याल नही आएंगे।

इसके साथ ही आराम भी करें, इससे बुरी चीजों का सामना करने की ताकत मिलती है। ऐसी किताबें पढ़ें जिनसे आत्मविश्वास बढ़े। फुरसत के समय में अपने पसंद के गाने सुने।

अपने किसी दोस्त या किसी पारिवारिक सदस्य से बातें शेयर करें। ऑफिस से घर जाने के बाद किसी से बात करें या अपने फ्रेंड सर्कल से मिलने के लिए जाएं।

पढ़ें- इस गुड न्यूज को सुन अब शादी से दूर नहीं भाग पाएंगे मर्द

जीवन भर साथ निभाने के लिए दाढ़ी वाले पुरुष होते हैं महिलाओं की पहली पसंद -रिसर्च