रुपए-पैसे की चिंता से पाना है छुटकारा तो घर में लगाएं ये पेड़-पौधे
आज हम आपको कुछ ऐसे ही पेड़-पौधों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें घर में लगाने से सुख-शांति बनी रहेगी और धन की भी कभी कमी नहीं होगी।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2016 11:54 AM (IST)
हमारे हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र का बहुत महत्व है। बहुत से लोग इस शास्त्र के नियमों के हिसाब से ही अपने घर बनवाते हैं और अन्य उपाय करते हैं, ताकि घर में खुशहाली आए, धन की कमी न हो और साथ ही परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न हो। आज हम आपको कुछ ऐसे ही पेड़-पौधों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें घर में लगाने से सुख-शांति बनी रहेगी और धन की भी कभी कमी नहीं होगी। तो जानिए ऐसे पेड़-पौधों के बारे में जो वास्तुशास्त्र के अनुसार होते है शुभ...
तुलसीहिंदू धर्म में यह पौधा बहुत पूजनीय है। इसके घर में होने से नेगेटिव एनर्जी और धन की कमी दूर होती है। औषधीय गुणों की वजह से इसे कुकिंग में भी यूज करते हैं।
रोजमैरीइसकी सुगंध से व्यक्ति रिलैक्स और एनर्जेटिक फील करता है। इसके साथ ही साथ ये हीलिंग और एनवायरनमेंट प्यूरीफिकेशन में भी हेल्प करती है।
जैस्मीनइसकी सुगंध से कपल्स रोमांटिक फील करते हैं। इससे धन की कमी भी दूर होती है।हनीसकलइस फूल के घर में होने से धन की समस्या दूर होती है। एक बाउल में इसकी पंखुडिय़ां लेकर रूम में रखने से मन-मस्तिष्क पर अच्छा असर पड़ता है।गुलाबइस फूल को गुडलक का साइन माना जाता है। सभी कलर के गुलाब की खासियत अलग-अलग होती है।पीस लिलीयह सिगरेट स्मोक, बेंजेन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे टॉक्सिक एलिमेंट्स को कंट्रोल कर एयर क्वालिटी इम्प्रूव करता है।ऑर्किडइसको लगाने से फ्रेंडशिप और रिलेशनशिप मजबूत होता है और पॉजिटिव एनर्जी मिलती रहती है जिससे माहौल भी खुशनुमा बना रहता है। पढ़ें: क्यों कुछ लड़कियां रहना चाहती हैं कुंवारी, सुनकर चौंक जाएंगे आप?कैक्टसकैक्टस में फूल खिलना गुड-लक का साइन है। घर में इसकी मौजूदगी से सांप भी नहीं आते हैं। हालांकि, जिस कैक्टस में फूल नहीं आते, वो अनलकी भी हो सकता है।लैवेंडरइससे मूड अच्छा होता है और मेंटल पीस मिलता है। इसके तेल को सर पर लगाने से सिरदर्द नहीं होता है और नींद भी अच्छी आती है।मनी प्लांटइसे फेंगशुई के तौर पर यूज करते हैं। यह घर में धन की कमी को दूर करता है। पढ़ें: रात को सिर के पास कभी न रखें ये चीजें