उतर आए हम क्रिकेट की गलियों में
क्या नहीं है इनके पास। दिखता है ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बिनेशन, जब क्रिकेट की गलियों में सफर करती हैं ये एवर स्माइल स्पोर्ट प्रजेंटर्स...
By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 23 May 2016 03:40 PM (IST)
हाथ में माइक, माइंड में ढेर सारे सवाल। खूब कॉम्बिनेशन बनता है जब महिला क्रिकेट एंकर्स उतर आती हैं फील्ड पर। स्टूडियो में करती हैं विशेषज्ञों से चौके, छक्के पर नॉलेज शेयर। भाषा पर पकड़, कॉमन सेंस, नॉलेज, लुक... क्या नहीं है इनके पास। दिखता है ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बिनेशन, जब क्रिकेट की गलियों में सफर करती हैं ये एवर स्माइल स्पोर्ट प्रजेंटर्स...
पिछले कुछ सालों से क्रिकेट एंकर के तौर पर ग्लैमरस गल्र्स स्क्रीन पर नजर आने लगी हैं। वे न केवल क्रिकेट के मैदान पर खिलाडिय़ों से सटीक सवाल करती हैं और उनके विचार जानती हैं, बल्कि उनकी परफॉर्मेंस और सोच के बारे में प्रशंसकों को अवगत कराती हैं। इतना ही नहीं वे स्टूडियो में भी क्रिकेट के कई कोण डिस्कस करती हैं। इस आईपीएल सीजन में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी रोशेल मारिया राव और मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया, भरत नाट्यम डांसर व अभिनेत्री पल्लवी शारदा क्रिकेट के मैदान पर हैं। शिबानी दांडेकर और अर्चना विजया ने भी मैदान पर अपनी महारथ दिखाई थी। क्रिकेट के फील्ड में उतरी इन महिला एंकर्स ने उस मैदान पर अपनी काबिलियत साबित कर दी है जो कभी महिलाओं के लिए नहीं समझा गया।अपडेट रखना है जरूरी
'जब आप रेगुलर क्रिकेट देखते हैं, क्रिकेटर्स का कॅरियर फॉलो करते हैं या उनके फॉर्म को समझते हैं तो आप अपडेट रहते हैं। मैं जब भी फ्री होती हूं, कमेंटेटर्स, प्लेयर्स और एक्सपट्र्स से बात करती हूं। उनसे डिस्कस करती हूं। हर रोज क्रिकेट देखने और समझने से भी मैं खुद को तैयार रखती हूं। जब मैं फ्लाइट में होती हूं तोअखबार पढ़ती हूं। क्रिकेट के बारे में जो सूचनाएं छपती हैं उन्हें देखती हूं।
दूसरे कमेंटेटर्स क्या बोल रहे हैं, क्या डिस्कशन चल रहा है। ऐसे मैं खुद को अपडेट रखती हूं।' मिस इंडिया रह चुकी रोशेल राव जानती हैं कि क्रिकेट कमेंटेटर के लिए खुद को अपडेट रखना बेहद जरूरी होता है। खुद को तैयार रखने के लिए हर वक्त अलर्ट रहती हैं। वह तीन साल से स्पोट्र्स की एंकरिंग कर रही हैं। स्टार स्पोट्र्स में भी काम किया है उन्होंने। वह कहती हैं, 'बिग बॉस के बाद लोग मुझे और पहचान गए और अब मुझे दूसरी बारएक्स्ट्रा इनिंग्स करने का मौका मिला है। पहले मैं नर्वस हो जाया करती थी, लेकिन अब नहीं।दिलचस्प है यह फील्ड'हवाईजादा' और 'बेशरम' जैसी बड़ी फिल्मों में अदाकारी कर चुकीं ऑस्ट्रेलिया की पल्लवी शारदा पहले अभिनेत्री हैं और फिर एंकर। आईपीएल के इस सीजन में वह क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर, रमीज राजा, ईशा गुहा और डैनी मोरेसन जैसे सीनियर लोगों के साथ काम कर रही हैं। वह नई हैं इस फील्ड में, लेकिन रिश्ता पुराना है। कहती हैं पल्लवी, 'क्रिकेट पिच और गेम से काफी पुराना रिश्ता है मेरा। जब इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया आती थी तो हम जरूर मैच देखते थे। इस तरह से क्रिकेट इंडिया से कनेक्शन का माध्यम बन गया। ऑस्ट्रेलिया की लड़की होने के नाते मुझे लगता है कि स्पोट्र्स में महिलाओं का प्रतिनिधित्व होना महत्वपूर्ण है। यहां पर स्पोट्र्स में ज्यादा पुरुष ही नजर आते हैं तो मुझे इस फील्ड में आना दिलचस्प लगा।'खिलाडिय़ों से रेलिवेंट प्रश्न पूछने की बात पर पल्लवी शारदा कहती हैं, 'प्रश्न तो आप दर्शकों की तरफ से करते हैं। कॉमन सेंस के साथ मैच को सतर्कता से देखना भी जरूरी होता है।' होनी चाहिए अपील 'टीवी एक विजुअल मीडियम है और हममें एक विजुअल अपील भी होनी चाहिए। मैं निजी जीवन में भी फैशन फॉलो करती हूं। मैं फिटनेस को भी फॉलो करती हूं। हम कैसे लगते हैं, हम फिट हैं या नहीं? हम क्या कह रहे हैं? यह सब हमारेप्रजेंटेशन का हिस्सा हैं। जब यह एक साथ होती हैं तो ही सही रहता है। अब तो मैं एंटरप्रेन्योर बन गई हूं। अपनी साइट लॉन्च की है, जो भी मैंने सीखा है उसे मैं अपने बिजनेस में डालती हूं। अभी तक मैं कंज्यूमर रही तो अपने प्रोडक्ट के बारे में एक कंज्यूमर की तरह ही सोचती हूं।' अर्चना विजया करीब एक दशक से इस फील्ड में हैं। वह अपनी विजुअल अपील को काफी महत्व देती हैं। स्पोट्र्स प्रजेंटर के रूप में अपनी पहचान बना चुकीं अर्चना कहती हैं, 'मैं तो 2007 से इंटरनेशनल क्रिकेट प्रजेंट कर रही हूं। नियो क्रिकेट के लिए चार साल काम किया और आईपीएल में पांच सीजन प्रजेंट कर चुकी हूं।मेरे लिए काफी आसान था। जब मैं चैनल वी में वीजे थी तभी मुझे क्रिकेटर्स के साथ एक ट्रैवल शो का ऑफर मिला और यह शो हिट हो गया और जब यह ऑफर मिला तो बिना ऑडीशन के ही मैं चुन ली गई।' लाइन है और बड़ी क्रिकेट की फील्ड में माइक लेकर शुरुआत करने का श्रेय मंदिरा बेदी को जाता है, लेकिन मंदिरा के बाद देश और दुनिया में बहुत सारी फीमेल एंकर्स ने क्रिकेट एंकरिंग में अपना हाथ आजमाया और कामयाब भी रहीं। मयंती लेंगर इंडियन टीवी स्पोट्र्स जर्नलिस्ट हैं। वह क्रिकेट प्रेमियों के लिए जाना- माना चेहरा हैं। मयंती ने अपने कॅरियर की शुरुआत फीफा फुटबॉल वल्र्ड कप से की थी, बाद में वह क्रिकेट की ओर मुड़ गईं। बिगबॉस से बाहर निकल कर आईं करिश्मा कोटक भी क्रिकेट के मैदान पर नजर आने लगीं। सोनाली नागरानी नेजहां टी-20 वल्र्ड कप होस्ट किया, वहीं लेखा वाशिंगटन केनेडियन टी-20 की मेजबान बनीं। इंग्लैंड की क्रिकेटर ईशा गुहा तो अभी भी टीवी स्क्रीन पर नजर आ रही हैं।चैलेंज लेना पसंद हैपल्लवी शारदा, अभिनेत्री-एंकर क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है लाइव टीवी करना। क्रिकेट तो एक चीज है, लेकिन आईपीएल अलग है। इसके प्लेयर्स की हिस्ट्री अलग है। टीम्स बदलती रहती हैं।इसके लिए डे-टु-डे पता करना पड़ता है और लाइव टेलीविजन पर नॉलेज के साथ जाना पड़ता है। रोज की मेहनत है और चैलेंज भी, लेकिन मुझे चैलेंज लेना पसंद है। अपने लिए काफी हाई स्टैंडर्ड तय किए हैं मैंने। मैं सीख रही हूं, लेकिन एंजॉय भीखूब कर रही हू क्रिकेट की नॉलेज जरूरी अर्चना विजया, स्पोट्र्स एंकर जब आप अपने काम से प्यार करते हैं तो मुश्किलों की ओर ध्यान नहीं जाता। एंकरिंग के लिए क्रिकेट की नॉलेज महत्वपूर्ण होती है। काफी कम टाइम होता है, लेकिन ज्यादा इंपैक्ट बनाना होता है, जो सही प्रश्नों से ही बन पाता है।फिर उस भाषा में बात करना ठीक रहता है जिसे लोग समझ सकें, प्लेयर के लिए आसान हो। अगर आपको नॉलेज हो तो गेम के बारे में भी बात कर सकते हैं।दृश्य बदल रहा है... मारिया रोशेल राव, स्पोट्र्स प्रजेंटर यह सोच गलत है कि लड़कियां क्रिकेट पसंद नहीं करती हैं। मेरी कई दोस्त क्रिकेट देखती हैं। मुझे क्रिकेट की फील्ड पर देखना फीमेल फैन्स को बहुत पसंद आता है। यह चीज मुझे बहुत एनकरेज करती है। अब क्रिकेट की फील्ड में कई सारी महिलाएं हैं।फीमेल क्रिकेटर्स को भी सेलेब्रिटी स्टेटस मिल रहा है। अब पूरा दृश्य बदल रहा है। दर्शकों से खिलाडिय़ों तक में लड़कियों की भागीदारी बढ़ गई है। यशा माथुर