इन टिप्स को अपनाएंगे तो जरूर मिलेगा आपको मेहनत का फल
आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपके मार्ग की हर बाधा दूर हो जाएगी।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2016 12:16 PM (IST)
जीवन को सुखी और समृद्ध बनाने के लिये आप खूब मेहनत करते हैं लेकिन कभी-कभी आपको महसूस होने लगता है कि आपको आपकी मेहनत का फल नही मिल रहा है। या तो परिस्थतियां इसके लिये जिम्मेदार होती हैं या फिर इसके पीछे खड़ा होता है कोई घृणित कपटी चेहरा जो आपके कार्यो में विघ्न डालकर आपके मार्ग में रूकावट पैदा करता है और आपको कष्टï देने की कोशिश करता है। ये तो सत्य है कि ऐसे लोगों का तो अंत बुरा ही होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपके मार्ग की हर बाधा दूर हो जाएगी।
1. प्रतिदिन खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिये बनायें। ऐसा करने से पारिवारिक सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहता है और धन संबंधी चिंताओं का भी सामना नहीं करना पड़ता।
2. घर में तिजोरी के समीप और रसोईघर में जूते चप्पल पहनकर न जाएं। इन जगहों पर जूते-चप्पल पहनकर जाने से कई प्रकार के नुक्सानों का सामना करना पड़ सकता है।
3. घर में दूध के पात्र को हमेशा ढककर ही रखें। खुला रखना भी पड़े तो उस पर जाली ढक दें।4. पूजा करते समय भगवान पर अर्पित किए फूल पूरा समय वहीं रहने देने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है इसलिए सुबह चढ़ाए फूलों को शाम के समय मंदिर से हटा दें। 5. कांटेदार पौधों को घर में न लगाये इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। READ: आपके नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राजजन्म से हैं अगर ऐसे निशान तो वो स्त्री होती है सौभाग्यशाली