जानिये, कैसे एक भरी हुई बाल्टी बदल देगी आपकी किस्मत!
घर की सुख शांति के लिये घर के बाथरूम का रखरखाव बहुत मायने रखता है, इसलिये आज हम बाथरूम के लिए जरूरी वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं...
By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2016 02:56 PM (IST)
हमारे घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है बाथरूम। सुबह आंख खुलते ही बाथरूम से ही हमारी दिनचर्या की शुरुआत होती है इसलिये इसके रखरखाव की जानकारी हम सबके लिये बहुत मायने रखती हैं। आज हम आपको बाथरूम से संबंधित वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की सारी नेगेटिव एनर्जी को पॉजीटिव एनर्जी में बदल सकते हैं।
-वास्तु के अनुसार बाथरूम के दरवाजे के सामने कभी भी शीशा न लगाये इससे घर की नेगेटिव एनर्जी शीशे से टकराकर वापिस घर में आ जायेगी।
-बाथरूम का नल हमेशा दुरुस्त रखें। बाथरूम में लगातार टपकते हुए नलों से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है और आर्थिक हानि भी होती है।
-किचन या बाथरूम में कभी भी पानी को वेस्ट न करें। बाल्टी भरने के बाद बहता हुआ पानी या पानी की टंकियों से ओवर फ्लो होने वाले पानी से परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है और धन की हानि भी होती है।-अपने घर के बाथरूम में एक नीले रंग की बाल्टी अवश्य रखें नीली बाल्टी सौभाग्य की प्रतीक होती है। बाल्टी को हमेशा पानी से भरकर रखें इससे घर में खुशहाली आती है।-बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद करके रखे। अगर दरवाजा खुला भी है तो उस पर पर्दा डाल दें।-बाथरूम का फर्श कमरे के फर्श से हमेशा नीचा रखें, ऐसा करने से बाथरूम की नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नही कर पाती।-घर में अगर सफाई नही होगी तो वहां पॉजीटिव एनर्जी नही आयेगी। इसलिये घर की तरह बाथरूम को भी हमेशा साफ रखें ऐसा करने से परिवार के लोगों पर भगवान का आशीर्वाद बना रहता है।पढ़ें: फिश एक्वेरियम के बारे में कभी आप भी तो ऐसा नहीं सोचते-बाथरूम में किसी कोने में नमक की एक साबुत डली अवश्य रखें, ये नमक की डली घर की सारी नेगेटिव एनर्जी को अपने अंदर समा लेगी और घर का वातावरण खुशनुमा हो जाएगा।- बाथरूम में लगने वाल गीजर और अन्य विद्युत उपकरण को दक्षिण-पूर्व की दिशा में ही लगाये।- बाथरूम की दीवारों और फर्श के लिये हमेशा लाइट कलर की टाइल्स का ही चुनाव करें।पढ़ें: रात को सिर के पास कभी न रखें ये चीजेंपढ़ें: यहां बिन पैसे खर्च किए ही मिल जाती है ये चीज