Move to Jagran APP

'पीके' के विरोध में उतरे संगठन

जागरण संवाददाता, जम्मू : आमिर खान की अभिनीत फिल्म 'पीके' के कथित विवादास्पद अंशों को प्रतिबंधित करन

By Edited By: Updated: Mon, 29 Dec 2014 10:14 PM (IST)

जागरण संवाददाता, जम्मू : आमिर खान की अभिनीत फिल्म 'पीके' के कथित विवादास्पद अंशों को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इंदिरा थियेटर के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान फिल्म के पोस्टर भी जलाए। हालांकि क्षेत्र में पुलिस का कड़ा पहरा होने के चलते थियेटर में सभी शो सामान्य तौर पर चले।

प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता 'पीके' फिल्म को तुरंत बंद करने की मांग कर रहे थे। इसी बीच कार्यकर्ताओं ने थियेटर के प्रबंधकों को चेतावनी दी कि फिल्म को उतरा दें या फिर फिर इसके विवादास्पद अंशों को काट दें, अन्यथा बजरंग दल को उग्र होना पड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को इस फिल्म को पास ही नहीं होने देना चाहिए था। प्रदर्शन की अध्यक्षता विहिप के सीनियर नेता निशू गुप्ता व बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक राकेश शर्मा ने की। अपने संबोधन में निशू गुप्ता ने कहा कि फिल्म से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। फिल्म में भगवान शिव पर आपत्तिाजनक बातें कही गई हैं, जिसे कभी भी सहन नहीं किया जा सकता। देवी-देवताओं पर किसी तरह का मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक राकेश शर्मा ने कहा कि जम्मू के डीसी को इस तरह की फिल्म लगने से पहले जांच कर लेनी चाहिए थी। बहरहाल सभी थियेटरों से फिल्म उतारी जाए और इसमें विवादित अंशों को काट कर संपादित किया जाए। उसके बाद इसे थियेटरों में चलाया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो बजरंग दल कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर रहेगा। प्रदर्शन में कार्तिक सूदन, गोविंद शर्मा, विकास, बालू राम, पवन शर्मा, राजेश कुमार आदि ने भाग लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।