पीडीपी-भाजपा ने महीनों गंवाए : कांग्रेस
राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ
By Edited By: Updated: Wed, 23 Mar 2016 01:01 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ्ती की मुलाकात के बाद सरकार गठन के स्पष्ट संकेत मिलने पर पीडीपी व भाजपा से पूछा है कि पिछले अढ़ाई महीने से क्या हो रहा था।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा कि राज्य के लोग जानना चाहते हैं कि मोदी व महबूबा के बीच क्या बातचीत हुई है। पिछले अढ़ाई महीने से सरकार नहीं बन रही थी, अब ऐसा क्या हो गया। सरकार गठन को लेकर भाजपा व पीडीपी कहानियां गढ़ रही थी और ड्रामा किया जा रहा था। पीडीपी कह रही थी कि विश्वास बहाली के कदम उठाए बिना सरकार नहीं बनेगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि पीडीपी की कोई शर्त स्वीकार नहीं की जाएगी। पिछले अढ़ाई महीनों से लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा था या मैच फिक्सिंग चल रही थी। इस हालात में पीडीपी व भाजपा लोगों के प्रति जवाबदेह है। राज्य को राजनीतिक अस्थिरता के माहौल में रखा गया। रविंद्र शर्मा ने कहा कि अगर सरकार बनाने में ही अढ़ाई महीने लग गए तो सरकार बनने के बाद फैसला लेने में कितना समय लगेगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।