प्रो. सत्यपाल श्रीवत्स की दो पुस्तकों का विमोचन
जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय भाषा प्रचार समिति ने स्व. प्रो. सत्यपाल श्रीवत्स की
By Edited By: Updated: Thu, 26 Jan 2017 01:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय भाषा प्रचार समिति ने स्व. प्रो. सत्यपाल श्रीवत्स की दो ¨हदी पुस्तकों 'परख और मूल्यांकन' और 'भारतीय संस्कृति के विविध आयाम' का केएल सहगल हॉल में विमोचन किया।
प्रो. सत्यपाल की यह किताबें करीब एक वर्ष पहले प्रकाशित हो गई थी, लेकिन उनकी लंबी बीमारी के कारण इनका विमोचन नहीं हो सका था। उनका 13 दिसंबर 2016 को निधन हो गया। अब जम्मू-कश्मीर राष्ट्र भाषा प्रचार समिति के प्रयासों से इन पुस्तकों का विमोचन हुआ। इस मौके पर प्रो. शिव देव सिंह मन्हास ने पुस्तक पर पेपर पढ़ा। कार्यक्रम में प्रो. सत्यपाल श्रीवत्स के पुत्र प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनु श्रीवत्स मुख्य अतिथि रहे। अकादमी के अतिरिक्त सचिव डॉ. अरविंद्र सिंह अमन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर बहुभाषी कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉ. बलजीत रैणा, सुनील शर्मा, डॉ. अलामदार आलम, रंधीर सिंह रायपुरिया, शाम साजन, केके शाकिर ने अपनी कविताएं पढ़ी। आमंत्रित मेहमानों का स्वागत समिति की प्रदेशाध्यक्ष नीरू शर्मा ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. भारत भूषण ने पारित किया। मंच संचालन अमिता मेहता ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।