Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां वैष्णो देवी धाम पर श्रद्धालुओं ने अंधेरे में तय की यात्रा, ड्रोन की हलचल के बीच भवन पर हुआ ब्लैकआउट

    माता वैष्णो देवी धाम पर प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद पाकिस्तानी सेना ने सांबा और जम्मू के परगवाल व गढ़खाल सेक्टर में ड्रोन हमले का प्रयास किया गया जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया। हमले में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए और एक वृद्धा को दिल का दौरा पड़ा। श्री माता वैष्णो देवी मार्ग और सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट किया गया।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 13 May 2025 03:17 PM (IST)
    Hero Image
    ड्रोन की हलचल के बीच भवन पर हुआ ब्लैकआउट (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पाकिस्तान की नापाक हरकतें अब भी जारी हैं। सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सांबा और जम्मू के परगवाल व गढ़खाल सेक्टर में ड्रोन हमले का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई कर दुश्मन के हमले को नाकाम बना दिया। हालांकि इस हमले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तीन मकानों के क्षतिग्रस्त होने और एक वृद्धा को दिल का दौरा पड़ने की सूचना है।

    श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर और सीमावर्ती इलाकों में एहतियात के तौर पर ब्लैकआउट भी किया गया। इस बीच श्रद्धालुओं को अंधेरे में यात्रा तय करनी पड़ी। जम्मू में मौजूद सैन्य प्रवक्ता ने सिर्फ सांबा में ही ड्रोन देखे जाने और जवाबी कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सांबा में ड्रोन देखे गए हैं और उन्हें एंगेज कर दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।

    वैष्णो देवी पर कैसी चल रही यात्रा

    भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव में वैष्णो देवी धाम पर यात्रा जारी रही। हालांकि, श्रद्धालुओं की संख्या मं कुछ कमी नजर आई है। मौजूदा समय में मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को अधिकांश सुविधाएं लगातार फ्री मिल रही हैं जिसको पा कर श्रद्धालु अत्यंत प्रसन्न नजर आ रहे हैं।

    वहीं, कटड़ा का हेलीपैड लगातार बंद है जिसके चलते बीते करीब 6 दिनों से हेलीकॉप्टर सेवा भी स्थगित है | हालांकि, मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के साथ ही पर्यटन विभाग, कटड़ा होटल व रेस्तरा संघ, प्रशासन यहां तक की व्यापारी वर्ग पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है ताकि जल्द से जल्द मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से बहाल हो सके।

    कितनी रही श्रद्धालुओं की संख्या

    सोमवार दोपहर तक करीब 60 से 70 श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठाते हुए आशीर्वाद भवन में निशुल्क आराम कर रहे थे। श्राइन बोर्ड इस सुविधा का आकलन प्रतिदिन करेगा ताकि जब भी मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी होगी इस सुविधा को बंद किया जा सकता है।

    मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती का निशुल्क लाभ ले रहे हैं श्रद्धालु। जानकारी के मुताबिक, मां वैष्णो देवी भवन पर सुबह-शाम आयोजित दिव्य आरती जिसे पवित्र अटका आरती भी कहा जाता है इस अटका आरती में सुबह-शाम श्रद्धालु निशुल्क भाग लेकर मां वैष्णो देवी की आराधना कर रहे हैं यह सुविधा श्रद्धालुओं को बीते दो-तीन दिनों से लगातार श्राइन बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।