Move to Jagran APP

माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर रहेगी सीसीटीवी की नजर

यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को बिजली-पानी, खराब ट्रैक, स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलना जैसी कोई भी असुविधा न हो, इस पर नजर रखने के लिए ही यह कदम उठाया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Updated: Wed, 27 Sep 2017 03:20 PM (IST)
Hero Image
माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर रहेगी सीसीटीवी की नजर
कटड़ा, [राहुल शर्मा] माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर साल देश भर से लाखों श्रद्धालुओं आते हैं। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा को पुख्ता बनाने व यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

अक्टूबर में इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा और यह प्रोजेक्ट जनवरी 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।अक्सर माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर बेहतर सुविधाएं न मिलने की शिकायत रहती थी। यही नहीं कई शरारती तत्व बोर्ड के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी करते हुए भी पकड़े गए। ऐसे में बोर्ड ने इन परेशानियों को हल करने व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए बाण गंगा से मां वैष्णो के दरबार तक 450 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया।

बोर्ड ने इस संबंध में निजी कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए जिसके आधार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व उनके कंट्रोल रूम स्थापित करने का दायित्व एयरटेल कंपनी को सौंपा गया है। नेटवर्क स्थापित करने के बाद कंपनी बोर्ड के टेक्निकल स्टाफ को इसकी ट्रेनिंग देकर इसका कंट्रोल बोर्ड को सौंप देगी।

10 करोड़ रुपये होंगे खर्च

यात्रा ट्रैक पर विशेष नेटवर्क तैयार कर यह सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। कैमरे में एचडी के साथ-साथ नाइट विजन भी होगा। यही नहीं इन कैमरों व सर्विस लाइन पर बारिश का भी कोई असर नहीं पड़ेगा। बाण गंगा से माता वैष्णो देवी भवन तक स्थापित किए जाने वाले इन 450 सीसीटीवी कैमरों पर दस करोड़ रुपये खर्च होंगे।-यात्रा मार्ग पर भी होंगे कंट्रोल रूम

माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को यदि यात्रा मार्ग पर कोई परेशानी होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई हो, इसके लिए मुख्य कंट्रोल रूम के साथ यात्रा मार्ग पर छोटे सब स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। मुख्य कंट्रोल रूम कटड़ा में स्थापित किया जाएगा जबकि सब स्टेशन चरण पादुका, अद्धकुंवारी, सांझी छत, भवन, भैरो घाटी आदि में भी बनाए जाएंगे। ताकि शिकायत मिलते ही उसे हल करने के लिए कार्रवाई शुरू हो जाए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग की भी रहेगी सुविधा

कंट्रोल रूम स्थापित होने के बाद इसके लिए विशेष टीम व स्टाफ गठित किया जाएगा, जिसका काम केवल यात्रा मार्ग व श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर रखना होगा। इन छोटे सब स्टेशनों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी रहेगी ताकि समय-समय पर अधिकारियों व कर्मचारियों से संबंधित जानकारी ली व दी जा सके।

श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना बोर्ड की प्राथमिकता

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए देश भर से श्रद्धालु आते हैं। उन्हें बेहतर सुविधाएं देना हमारी पहली प्राथमिकता है। सीसीटीवी कैमरे लगाना भी इसकी का हिस्सा है। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को बिजली-पानी, खराब ट्रैक, स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलना जैसी कोई भी असुविधा न हो, इस पर नजर रखने के लिए ही यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि एयरटेल कंपनी का टेंडर मंजूर कर लिया गया है। अक्टूबर में इस पर काम शुरू हो जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।