उमर ने सैन्यकर्मियों को सजा पर संतोष जताया
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : मच्छल फर्जी मुठभेड़ कांड में सैन्य अदालत द्वारा सात सैन्यकर्मियों को सजा सुन
By Edited By: Updated: Sat, 15 Nov 2014 02:05 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : मच्छल फर्जी मुठभेड़ कांड में सैन्य अदालत द्वारा सात सैन्यकर्मियों को सजा सुनाए जाने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संतोष जताते हुए कहा कि मैं उम्मीद करूंक दोबारा मच्छल जैसी घटनाएं हमें देखने को नहीं मिलेंगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर ट्वीट कर जताई है। उन्होंने कहा कि सैन्य अदालत का यह फैसला उन लोगों को जरूर रोकेगा, जो मच्छल फर्जी मुठभेड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि यह बहुत अहम मौका है। कश्मीर में शायद ही कोई यकीन करेगा कि ऐसे मामलों में भी इंसाफ होता है। संस्थाओं में लोगों को विश्वास खत्म हो चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।