Jammu Kashmir Weather: 4 दिन से जारी बर्फबारी और बारिश थमी, अगले 24 घंटे शुष्क रहेगा मौसम; 18 से फिर बदलेगा वेदर
Jammu Kashmir Weather कश्मीर में पिछले चार दिनों से जारी बर्फबारी और बारिश अब थम गई है। बता दें कि श्रीनगर समेत ज्यादातर इलाकों में धूप खिली है जिससे ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक घाटी में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 18 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से मौसम में बदलाव आएगा।

जागरण संववाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir Weather: पिछले चार दिनों से कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश आखिरकार रुक गई है।
शनिवार को, श्रीनगर सहित अधिकांश क्षेत्रों में दिन के समय धूप निकली, जिससे ठंडक में कमी आई है। दूसरी ओर, जम्मू में तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है।
अगले 24 घंटे घाटी में शुष्क रहेगा मौसम
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में घाटी में मौसम शुष्क (Srinagar Weather) रहने की संभावना जताई है। हालांकि, 18 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण घाटी का मौसम फिर से बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, किसानों पर आफत बनकर बरसी बारिश; आज मौसम लेगा यू टर्न
बारिश से तापमान में बदलाव
जम्मू (Jammu Weather) में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, श्रीनगर (Kashmir Weather) में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 9.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 3.6 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 7.0 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में 7.1 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।