Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मान्यता नहीं तो बंद होंगे स्कूल

बोकारो: जिले में बिना मान्यता प्राप्त स्कूल बंद कराए जाएंगे। विद्यालयों को पत्र देकर मान्यता प्राप्त

By Edited By: Updated: Mon, 20 Jun 2016 10:56 PM (IST)
Hero Image

बोकारो: जिले में बिना मान्यता प्राप्त स्कूल बंद कराए जाएंगे। विद्यालयों को पत्र देकर मान्यता प्राप्त से संबंधित जानकारी मांगी गई है। ये बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार ¨सह ने वीडियो संवाद में शिक्षा सचिव आराधना पटनायक से बातचीत में कहा।

कहा कि 15 दिन के अंदर विद्यालयों को मान्यता प्राप्त से संबंधित जानकारी देनी है। शिक्षा में गुणवत्ता की दिशा में काम किया जा रहा है। मैट्रिक परीक्षा परिणाम को देखते हुए आगामी सत्र के लिए बेहतर काम किया जा रहा है। अब सरकारी विद्यालयों में मासिक परीक्षा होगी। 27 जून, 25 जुलाई व 24 सितंबर को मासिक परीक्षा होगी। इसके लिए कैलेंडर तैयार किया गया है। ट्यूटोरियल क्लास का संचालन किया जाएगा। विद्यालयों में नियमित रूप से अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी। 29 जून को विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी। जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल सका है। शिविर लगा कर उनका बैंक खाता खोला जाएगा। सभी बच्चे का आधार सीड किया जाएगा। विद्यालयों में पौधरोपण व वर्षा जल का संचय भी किया जाएगा। सौ मध्य विद्यालय को चिन्हित किया जाएगा, जहां बच्चों की उपस्थिति कम रहती है। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी भी उपस्थित थीं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें