Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रांची से पटना के लिए 20 सितंबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

बोकारो : दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गापूजा के मौके पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ का

By JagranEdited By: Updated: Tue, 08 Aug 2017 03:02 AM (IST)
Hero Image
रांची से पटना के लिए 20 सितंबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

बोकारो :

दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गापूजा के मौके पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची-पटना (08611-12) पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पूजा स्पेशल ट्रेन चलने से बोकारो व धनबाद के आसपास क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 सितंबर से होगा जोकि 30 नवंबर तक 11-11 फेरे लगाएगी।

रांची से प्रत्येक बुधवार को होगी रवाना..

पूजा स्पेशल ट्रेन रांची से पटना के लिए प्रत्येक बुधवार को रांची से रात 11.15 पर खुलेगी जो दूसरे दिन सुबह 9.15 पर पटना पहुंचेगी। वहीं पटना से प्रत्येक गुरुवार की सुबह 10.15 पर पटना से खुलेगी और शाम 6.30 पर रांची पहुंचेगी। पूजा स्पेशल में यात्रा करने के लिए यात्रियों को स्पेशल किराया भी देना होगा। पूजा स्पेशल रांची से खुलने के बाद कोटशिला होते बोकारो देर रात 1.35 पर आएगी और 1.40 पर खुल कर चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया जहानाबाद होते हुए पटना जाएगी। पूजा में बिहार जाने वाले यात्रियों की अच्छी-खासी भीड़ होने के वजह से ट्रेनों में सभी श्रेणियों की सीटें फुल हो जाती है। जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।

-----------

रांची-पटना (08611)

1- रांची रात 11.15 बजे

2- बोकारो देर रात 1.35 बजे

3- गया सुबह 6.40 बजे

4- पटना सुबह 9.15 बजे

-------------------

पटना-रांची (08612)

1- पटना सुबह 10.30 बजे

2- गया दोपहर 12.20 बजे

3- बोकारो शाम 4 बजे

4- रांची शाम 6.30 बजे