Move to Jagran APP

PM Shri Yojana: बदलेगी इन स्कूलों की तस्वीर! पीएम श्री योजना में झारखंड के इस जिले से 14 विद्यालयों का चयन

PM Shri Yojana चतरा के विभिन्न प्रखंड से 14 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के तहत हुई है। इस योजना के तहत विद्यालय में सारी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। योजना के तहत चयनित विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाएगी। नवीनतम तकनीकी स्मार्ट कक्षा खेल एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जाएगा।

By Julqar Nayan Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 24 Mar 2024 03:59 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2024 03:59 PM (IST)
बदलेगी इन स्कूलों की तस्वीर! पीएम श्री योजना में झारखंड के इस जिले से 14 विद्यालयों का चयन

संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा)। PM Shri Yojana चतरा के विभिन्न प्रखंड से 14 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के तहत हुई है। इस योजना के तहत विद्यालय में सारी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। योजना के तहत चयनित विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाएगी।

loksabha election banner

नवीनतम तकनीकी स्मार्ट कक्षा, खेल एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जाएगा। विद्यालय में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचा की व्यवस्था एवं समुचित साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जबकि विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान को भी प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा ताकि विद्यालयों से ड्रॉप आउट में कमी लाई जा सके।

इस योजना के तहत विद्यालयों में स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग आधुनिक शौचालय आदि सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगे। विद्यालयों को मॉडल बनाने को लेकर केंद्र व सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष करीब एक से दो करोड़ रुपये यह खर्च किए जाएंगे।

इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने 20 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को वार्षिक कार्य योजना तैयार करने एवं बजट तैयार कर विभाग को जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इन विद्यालयों का हुआ चयन

प्रतापपुर के यूएचएस जोगियारा, हंटरगंज के यूपीएसएचएस तेतराई, सिमरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, टंडवा के यूपीजीएचएस खदैया, सदर प्रखंड के यूपीजीएचएस मोकतमा, चतरा नगर के एमएस दीवानखाना मोहल्ला, गिद्धौर के मध्य विद्यालय गिद्धौर, इटखोरी के मध्य विद्यालय इटखोरी व यूपीजीएचएस टोनाटांड, कान्हाचट्टी के यूपीजीएमएस राजपुर, कुंदा के यूपीजीपीएस शाहपुर, लावालौंग यूपीजीएचएस लावालौंग, मयूरहंड के यूपीजीएमएस हुसाई व पत्थलगड़ा के यूपीजीएमएस नोनगांव शामिल है।

ग्रमाीणों में खुशी का माहौल

प्रखंड मुख्यालय के राजकीयकृत मध्य विद्यालय को पीएम श्री योजना के तहत चयन होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर पांडेय के साथ-साथ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष निशा देवी बधाई दिया है।जबकि विद्यालय को उत्क्रमित करते हुए प्लस टू की दर्जा देने की मांग की है।

पीएम श्री योजना के चयनित विद्यालयों के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ऐसी संभावना है कि अगले शैक्षणिक सत्र से उपर्युक्त चयनित सारे स्कूल में सुविधाएं बहाल हो जाएगी।- दिनेश मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, चतरा।

ये भी पढ़ें- 

Pawan Khera: सोशल मीडिया पर 'खेला' करने के चक्कर में फंसे पवन खेड़ा, BJP नेता ने भेजा नोटिस; ये है आरोप

Arvind Kejriwal: 'कांग्रेस की सरकार बनने दो फिर...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के खरगे के नेता; दे दी खुली धमकी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.