Move to Jagran APP

सुखद अनुभव लेकर बाबाधाम पहुंचा आयरलैंड का क्रिस्टल बम

मोहनपुर (देवघर) : कांवरिया पथ पर शिवभक्तों के बीच समरसता और अपनत्व से देश ही नहीं विदेश से आए भक्त भ

By JagranEdited By: Updated: Sun, 23 Jul 2017 01:01 AM (IST)
सुखद अनुभव लेकर बाबाधाम पहुंचा आयरलैंड का क्रिस्टल बम
सुखद अनुभव लेकर बाबाधाम पहुंचा आयरलैंड का क्रिस्टल बम

मोहनपुर (देवघर) : कांवरिया पथ पर शिवभक्तों के बीच समरसता और अपनत्व से देश ही नहीं विदेश से आए भक्त भी अभिभूत हो जाते हैं। शनिवार को बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने आयरलैंड से पहली बार यहां आए क्रिस्टल बम भी काफी सुखद अनुभव लेकर यहां से जाएंगे। सुल्तानगंज से पैदल कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचे क्रिस्टल ने जागरण से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उसने इंटरनेट के जरिए और झारखंड के पाकुड़ निवासी आयरलैंड में रहे अपने दोस्त रविकांत से कांवर यात्रा की पूरी जानकारी ली और कांवर यात्रा के महत्व को जाना। इसके बाद वह अपने दोस्त के साथ सुल्तानगंज से पैदल बाबाधाम पहुंचा।

क्रिस्टल कहते हैं कि बाबाधाम के बारे में जो हमने सुना था, उसपर कभी विश्वास नहीं होता था। मगर, यहां आकर देखने पर पता चला कि यह एक खूबसूरत आध्यात्मिक स्थल है। यहां सभी के दिल में बाबा बैद्यनाथ विराजते हैं। रास्ते में सभी लोग एक समान, एक दूसरे की मदद से सभी बाबाधाम पहुंचते हैं। कहीं भी अमीर गरीब का कोई फर्क नहीं है। यहां सही मायने में मानवता का बहुत बड़ा उदाहरण देखा जा रहा है। क्रिस्टल ने कहा कि मानवता का विविध रूप कांवर यात्रा में देखने को मिलता है। वैसे तो यहां सालों भर शिवभक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन श्रावण मास में जलाभिषेक का एक अलग महत्व है।