सत्संग नगर पुलिस छावनी में तब्दील
देवघर : सोमवार को भगदड़ में नौ लोगों की मौत के बाद से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पूरे सत्संग नगर में सशस्त्र बल व लाठी पार्टी को तैनात कर दिया गया है। पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। ज्यादा भीड़ जमा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। सुबह व शाम के प्रार्थना सभा के दौरान गेट के आसपास पुलिस की विशेष निगरानी रही। एसपी सुबोध प्रसाद खुद पूरी व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे हैं। कार्यक्रम खत्म हो चुका है बावजूद इसके अभी भी हजारों के संख्या में दूसरे प्रदेशों आए अनुयायी यहां मौजूद है और उनकी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। वहीं एसडीपीओ पीके साह ने आज फिर से घायलों से बयान लिया। इस बात की छानबीन की जा रही है कि कहां चूक हुई। आइजी डॉ. अरुण उरांव ने सोमवार की शाम मामले की जांच की थी। उन्होंने भी इस बात पर फोकस किया कि दोबारा सत्संग या यहां के किसी अन्य धार्मिक संस्थान में ऐसा हादसा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। इस लाइन पर जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं खुफिया तंत्र भी पूरी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। एसडीओ उमाशंकर सिंह को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे बुधवार तक जांच रिपोर्ट सौंप देंगे। जांच का दायरा व्यापक रखा गया है। कैसे घटना हुई और इसे कैसे रोका जा सकता था इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अब तक के जांच में यहीं सामने आया है कि घटना प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर