घनुडीह परियोजना के मजदूरों ने ठप किया काम
By Edited By: Updated: Mon, 02 Sep 2013 01:56 AM (IST)
झरिया
घनुडीह परियोजना के मजदूरों ने रविवार को एक अधिकारी पर गलत ढंग से काम लेने का आरोप लगाते हुए परियोजना का कामकाज एक घंटा ठप रखा। परियोजना पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार से वार्ता के बाद काम शुरू हुआ। मजदूरों का आरोप था कि परियोजना में 79 नंबर की शॉवेल मशीन में तकनीकी खराबी से दो शिफ्ट में काम बंद रहा। रविवार की सुबह एक अधिकारी ने जबरन श्रमिकों पर मशीन चालू करने का दबाव बनाया। तब श्रमिक भड़क गए। उनका कहना था कि मशीन का एसी खराब होने से काम में दिक्कत होती है। हम इसे नहीं चलायेंगे। वार्ता में परियोजना पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मशीन ठीक कराने का आश्वासन दिया। तब श्रमिक काम पर लौटे। रामू प्रसाद नोनिया, रितेष निषाद, उमेश सिंह, कालीपदो रवानी, ललन दास थे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।