Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

धनबाद स्टेशन पर छात्रों की पिटाई, हंगामा

By Edited By: Updated: Wed, 19 Dec 2012 01:00 AM (IST)
Hero Image

धनबाद, जागरण संवाददाता : धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मंगलवार की शाम युवकों के एक गुट ने आइटीआइ की पढ़ाई करने आए बंगाल के छात्रों की जमकर पिटाई की। मारपीट में बंगाल के तीन छात्रों को चोटें आई हैं। घटना के बाद बंगाल के छात्रों ने धनबाद स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने हटिया-व‌र्द्धमान सवारी गाड़ी के आगे बैठकर ट्रेन को कुछ देर तक रोके रखा। बाद में रेल थाना प्रभारी विजयशंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को हटाया। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

यह है घटना : धनबाद आरपीएफ से सेवानिवृत्त एक अधिकारी के परिजन सोमवार की शाम उन्हें धनबाद स्टेशन पर ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस पर बैठाने आए थे। वहां सीट को लेकर परिजनों का बंगाल से आइटीआइ की पढ़ाई करने धनबाद आनेवाले छात्रों से विवाद हो गया। छात्रों ने सेवानिवृत्त आरपीएफ अधिकारी को सीट पर बैठने नहीं दिया। विरोध करने पर उन्होंने अधिकारी के परिजनों के साथ मारपीट कर दी। किसी तरह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सोमवार को मामला सलटा दिया लेकिन, मंगलवार की शाम पीटे युवकों ने साथियों के साथ बदला लेने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बंगाल के छात्रों को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी। तीन छात्रों की पिटाई करने के बाद वे भाग गए। मारपीट में कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर निवासी विक्की कुमार और आसनसोल थाना क्षेत्र के निंघा कोलियरी निवासी छात्र उपेंद्र कुमार जख्मी हो गए। दोनों धनबाद के एक निजी आइटीआइ के छात्र हैं और प्रतिदिन यहां पढ़ाई करने आते हैं। एक और छात्र को चोट आई पर वह पुलिस को बिना बताए चला गया। इधर, घटना के बाद बंगाल के छात्र रेल थाना पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने कुछ देर के लिए हटिया-ब‌र्द्धमान सवारी गाड़ी को भी रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर उनके दो साथियों को ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में बंधक बनाकर भी ले गए हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें