Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डीसी रेलखंड बंद होने से बढ़ी चुनौतियां : डीआरएम

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड यात्री ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ियों के लिए भी लाइफ लाइन

By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Aug 2017 09:33 PM (IST)
Hero Image
डीसी रेलखंड बंद होने से बढ़ी चुनौतियां : डीआरएम

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड यात्री ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ियों के लिए भी लाइफ लाइन थी। उसके बंद होने से न केवल यात्रियों की परेशानी बढ़ी है बल्कि धनबाद रेल मंडल के लिए भी चुनौतियां बढ़ गई हैं। हमें भारतीय रेल में अपनी पहचान कायम रखने के लिए और अधिक परिश्रम करना होगा। ये बातें डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने कही। वह मंगलवार को डीआरएम कार्यालय परिसर के उद्यान में आयोजित स्वतंत्रता समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल को मिली पहचान अधिकारी और कर्मचारी की कठिन परिश्रम का परिणाम है। भविष्य में इसे बरकरार रखना होगा।

उन्होंने कहा कि यात्री सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। उनके लिए तत्काल पीएफ योजना लागू की गई है जिसके तहत एक दिन में भविष्य से रकम निकासी कार्मिक विभाग कर रहा है। सेवानिवृत्ति के समय पास सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इससे पूर्व उन्होंने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। आरपीएफ परेड का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनामिका भटनागर, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, प्राची झा, सीनियर डीपीओ उज्जवल आनंद, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीएसटीई अजीत कुमार, सीनियर कमांडेंट विनोद कुमार, सीएमएस डॉ. बीके सिंह व अन्य उपस्थित थे। दूसरी ओर ऑल इंडिया रेलवे ओबीसी इंप्लाईज एसोिएशन के जोनल सहायक महामंत्री अखिलेश कुमार गुप्ता ने रांगाटांड़ स्थित प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण किया। स्टेशन प्रबंधक रत्‍‌नेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, संतोष सिंह, महेंद्र कुमार, एल गोप, रामचंद्र मिस्त्री, एमके गुप्ता, प्रदीप कुमार, एके दुबे, राकेश रोशन, संजय कुमार, उपेंद्र यादवव अन्य उपस्थित थे।