Move to Jagran APP

सीबीसीएस व सेमेस्टर प्रणाली का होगा विरोध

हजारीबाग : एड्सो के जिला सम्मेलन में रविवार को सीबीसीएस प्रणाली व सेमेस्टर प्रणाली के खिलाफ आंदोलन

By Edited By: Updated: Sun, 09 Aug 2015 08:24 PM (IST)
Hero Image

हजारीबाग : एड्सो के जिला सम्मेलन में रविवार को सीबीसीएस प्रणाली व सेमेस्टर प्रणाली के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। इसमें उच्च शिक्षा में शुल्क वृद्धि वापस कराने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इतिहास में विकृति रोकने व छात्राओं के लिए सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने संबंधी पांच प्रस्तावों को पारित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जीवन कुमार यादव ने की जहां बतौर मुख्य अतिथि पतित पावन कुइला मौजूद थे। सम्मेलन की शुरूआत मा‌र्क्सवादी चिंतक शिवदास घोष की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। सम्मेलन में 48 सदस्यीय जिला परिषद गठित की गयी। इसके अलावा 19 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। जीवन कुमार यादव को अध्यक्ष गोलू देवी महतो, सतीश कुमार साव, प्रियंका बर्णवाल व अनुज कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष, आशीष कुमार को सचिव, मो. फजल को कार्यालय सचिव व कर्मवीर यादव को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिला परिषद में रवि कुमार, सुंजन कुमार, कलाम खां, रोहित कुमार, राकेश कुमार, अर्चना कुमारी, निर्मला कुमारी, संजय कुमार, लक्ष्मण कुमार, मनीष कुमार, प्रभात कुमार, धीरज कुमार, निशा मुस्कान, सुबोध कुमार, सृष्टि सिन्हा, उपेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अमल कुमार, अनूप कुमार, अंकित कुमार, चंदन कुमार, गौतम कुमारी, पवन कुमार, सुशांत कुमार, पीयूष कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार व रूपेश कुमार को शामिल किया गया। समिति में जितेंद्र कुमार ज्ञानचंद कुमार, श्रुति सिन्हा, स्वति सिन्हा, प्रियंका कुमारी, अरूणिमा रश्मि, शेखर उपाध्यक्ष, आलोक कुमार, सुजीत कुमार व गौरव समीर सिंह को शामिल किया गया।

विभावि ने आदिवासियों को किया सम्मानित

विभावि परिवार आदिवासियों के विकास में अपना सहयोग सुनिश्चित करें। यह आह्वान कुलपति डॉ. गुरदीप सिंह ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके नौ अगस्त को स्नातकोत्तर मानव विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य संरक्षक संबोधन में कहीं। उन्होंने विभाग की आदिवासी छात्रा ममता कुमारी को पांच हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। बिरहोर टंडा की स्वच्छता के लिए 25 हजार की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. गंगानाथ झा ने की। विषय प्रवेश डॉ. विनोद रंजन ने किया। क्विज प्रतियोगिता के विजेता रौशन कुमार, प्रेमचंद मुर्मू व मीनाक्षी कुमारी को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को कुलसचिव डॉ. सुबोध कुमार सिन्हा व डीएसडब्ल्यू डॉ. मंजुला सांगा ने भी संबोधित किया। जहां परीक्षा नियंत्रक डॉ. ललन प्रसाद मिश्र सहित दर्जनों शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे। समारोह में कंडसार की बिरहोरिन वयोवृद्ध रतनी को सम्मानित किया गया।

राजीव का हुआ मनोनयन

लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार ने अन्नदा कॉलेज के छात्र राजीव कुमार सिंह को अन्नदा कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष मनोनित किया है। उनके इस मनोनयन पर अभिनव पनी रजक, सूरज चौबे, सनी राव, अमर सिंह व विवेक नायक ने शुभकामना ज्ञापित की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।