श्री विधि से खेती करने वाले होंगे सम्मानित
हजारीबाग : श्री विधि से धान की खेती करने वाले सफल व प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त डा. मनीष रंजन ने शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी को कई निर्देश जारी किया है। कहा है कि राज्य स्तर पर न्यूनतम चार हेक्टेयर भूमि पर श्री विधि से धान की खेती करने वाले कृषक या समूह का चयन राज्यस्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा तथा उन्हें बिरसा कृषक पदम सर्वश्रेष्ठ की उपाधि दी जाएगी। साथ ही उन्हें दो लाख रुपये तथा प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान किए जाएंगे। द्वितीय स्थान पाने वाले को बिरसा कृषक पदम श्रेष्ठतम की उपाधि के साथ एक लाख रुपए तथा प्रशस्ति पत्र व शॉल प्रदान किया जाएगा। इसी तरह तृतीय स्थान पाने वाले को बिरसा कृषक पदम श्रेष्ठ की उपाधि के साथ 50 हजार रुपए प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर न्यूनतम दो हेक्टेयर भूमि पर श्री विधि से खेती करने वाले कृषक या समूह में से सर्वश्रेष्ठ का चयन आत्मा शासकीय निकाय की अनुशंसा पर संबंधित जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। जिला स्तर पर भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में बिरसा कृषक दीप सर्वश्रेष्ठ की उपाधि के साथ 15 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में बिरसा कृषक दीप श्रेष्ठतम की उपाधि के साथ साढे़ 12 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान किया जाएगा। तृतीय पुरस्कार के रूप में कृषक को बिरसा कृषक दीप श्रेष्ठ की उपाधि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान किया जाएगा। आगे कहा कि प्रखंड स्तर पर गठित समिति की अनुशंसा पर जिला स्तर पर की जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर