किसानों को मिला श्री विधि का प्रशिक्षण
डेमोटाड़(हजारीबाग) : सदर प्रखंड के चीचीकंला में श्री विधि तकनीक को ले बुधवार को जन सहयोग केंद्र एवं नवभारत जागृति केंद्र हजारीबाग द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद संस्थान द्वारा किसानों को हाईब्रिड धान का वितरण किया गया। प्रशिक्षक किसान विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ एसएन चौधरी द्वारा किसानों को श्री विधि तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि किसान किसी तरह कम से कम पानी में श्री विधि तकनीक से कैसे अधिक धान का उपज कर सकते है। संस्था के सचिव नरेंद्र कुमार बताया कि प्रशिक्षण के बाद सौ किसानों के बीच आंगन गार्डेन योजना के तहत एक एक आम्रपाली एवं मालदा वेराईटी का पेड़ दिया गया। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शकर राजा द्वारा आम के पेड़ों के रख-रखाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता कुमारी, राजकुमार यादव का अहम योगदान रहा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर