Move to Jagran APP

Jharkhand Fire News: इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लगी भीषण आग, दस लाख की संपत्ति जलकर राख

शहरी क्षेत्र के ग्वालटोली चौक स्थित आत्माराम बुधिया मुनका के आवासीय परिसर में संचालित एक इलेक्ट्रानिक दुकान में रविवार की दोपहर लगभग 1245 बजे आग लग गई। आग लगने के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों ने अचानक धुआं निकलता देख तुरंत सदर थाना में इसकी सूचना दी। इस घटना में 10 लाख से अधिक के रखे इलेक्ट्रानिक समान जलकर राख हो गया।

By Vikash Singh Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 25 Mar 2024 03:32 PM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2024 03:32 PM (IST)
इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लगी भीषण आग (File Photo)

जागरण संवाददाता, हजारीबाग। Fire Broke Out In Electronic Shop: शहरी क्षेत्र के ग्वालटोली चौक स्थित आत्माराम बुधिया मुनका के आवासीय परिसर में संचालित एक इलेक्ट्रानिक दुकान में रविवार दोपहर आग लग गई। यह दुकान अग्रवाल व उनके भाई सुरेश अग्रवाल की है। इलेक्ट्रानिक गोदाम में रविवार को लगभग 12:45 बजे भीषण आग लग गई।

loksabha election banner

धुंआ निकलता देख लोगों को किया गया सूचित

इससे आसपास क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। इस आगलगी में चांदनी मार्केट मे इलेक्ट्र्रीकल दुकान चलाने वाले व्यवसायी रमेश अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल के गोदाम में 10 लाख से अधिक के रखे इलेक्ट्रानिक समान जलकर राख हो गए।

आसपास के लोगों ने बताया कि अचानक उस घर से धुआं निकलता देख लोगों ने तुरंत सदर थाना को सूचित किया। आसपास के दुकानदारों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग का दायरा बढ़ता चला गया।

उपरी तल पर फंसे लोग

आत्माराम बुधिया मुनका के परिवार के लोग उपर तले पर रहते हैं जो आग में फंस गए। उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया। फिर दमकल की तीन गाड़ी पहुंची। साथ में ब्रिफिंग स्पोर्ट वाहन भी पहुंचा।

इसके बाद आग में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मकान के पीछे सीढी के सहारे लोगों को नीचे उतारा। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया।

ढ़ाई घंटे बाद बुझी आग

इसमें होलिका दहन के दिन व्यवसायी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसमें ढाई घंटे से अधिक समय लगे। फायर ब्रिगेड अधिकारी रविंद्र ठाकुर ने बताया कि शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लगी है।

गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक पंखे, इंडक्शन, बिजली के अन्य उपकरण थे। जो जलकर राख हो गए। आग बुझाने वालों में फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मी कृष्ण भगत, अजय कुमार यादव, बुद्ध लाल उरांव, खितान होरो, मनोज महतो, प्रकाश यादव आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें- 

झामुमो नेता के भांजे की सड़क दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार कार की चपेट में आया बुलेट; जांच जारी

धनबाद में चुनाव का असर: एक महीने में बनकर तैयार होगा एयरपोर्ट, फ्लाईओवर का काम भी होगा शुरू; पढ़ें डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.