Move to Jagran APP

कांग्रेस का झंडा, राष्ट्रध्वज का अपमान

By Edited By: Updated: Mon, 02 Sep 2013 01:28 AM (IST)

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

कांग्रेस का झंडा भारत के राष्ट्रध्वज जैसा दिखता है, यह देश और देशवासियों का अपमान है। हम राष्ट्रध्वज का सम्मान करते हैं, उसे श्रद्धा से देखते हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी अपनी करतूतों से उस ध्वज का अपमान कर रही है जो राष्ट्रीय ध्वज जैसा दिखता है। ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहीं। काले ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी को अपने झंडे का रंग और प्रकार बदलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। जब कांग्रेस के किसी घोटाले-भ्रष्टाचार का विरोध होता है तो पार्टी के झंडे को भी जलाया-कुचला जाता है। दूर से देखने वाले को यह राष्ट्रध्वज का अपमान लगता है, यह भ्रम दूर होना चाहिए। काले ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है, भाजपा का इससे मतलब नहीं है। रविवार को साकची में आयोजित प्रेस वार्ता में काले ने शनिवार को चाईबासा में हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता और चाईबासा का प्रभारी होने के नाते उन्हें यह नागवार गुजरा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने बिना कुछ किए केवल डींग मारी। उन्हें तो कोल्हान के लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी कि वे केंद्र में अपनी सरकार होते हुए इस इलाके के लिए कुछ नहीं कर पाए। कांग्रेसियों ने भाजपा को भारत के लिए खतरा बताया, जबकि पूरा देश जानता है कि भारत को आजादी के बाद से कौन लूट रहा है। हम महंगाई और भ्रष्टाचार की बातें सुनने के आदी हो गए हैं। रुपये का अवमूल्यन हो रहा है, उद्योग-धंधे दिवालिया होने की राह पर खड़े हैं। इन सबके लिए कौन जिम्मेदार है, कांग्रेस या भाजपा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।