आइएचआरए का मानवाधिकार पखवाड़ा 10 से
By Edited By: Updated: Thu, 05 Dec 2013 01:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन (आइएचआरए) 10 दिसंबर से मानवाधिकार पखवाड़ा मनाएगा। यह निर्णय मंगलवार को एसोसिएशन के साकची स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। आशुतोष ने बताया कि पहले दिन मानवाधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें कानूनविद लोगों को मानवाधिकार की जानकारी तो देंगे ही, यह भी बताएंगे कि आम आदमी मानव अधिकारों की रक्षा कैसे करे। कार्यशाला के जरिए लोगों को मानवाधिकार हनन के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।
आशुतोष ने कहा कि आइएचआरए ने खोए हुए लोगों को ढूंढ़ने का भी बीड़ा उठाया है। पहला मामला शांतनु तिवारी का आया है। वे पिछले कई दिनों से लापता हैं। शांतनु की उम्र 30 साल है। वे छोटा गम्हरिया के बजरंग कालोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने क्रीम कलर की पैंट व हल्के पीले रंग की टीशर्ट पहनी है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।