Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अग्रिम बुकिंग से रेलवे को करोड़ों का फायदा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : ई टिकट से रेलवे को करोड़ों रुपये का फायदा हो रहा है। मोबाइल व नेट के जरिए

By Edited By: Updated: Tue, 17 Mar 2015 11:06 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : ई टिकट से रेलवे को करोड़ों रुपये का फायदा हो रहा है। मोबाइल व नेट के जरिए घर व कार्यालय में बैठे-बैठे ई टिकट मिल जाता है लेकिन ई टिकट का नुकसान भी कम नहीं है। ई टिकट रद कराने की स्थिति में बहुत अधिक रकम कट जाती है। वर्ष 2005 से 2013 के बीच ई टिकट रद होने की वजह से रेलवे को तीस हजार करोड़ रुपये मिले। मंगलवार को राज्यसभा में रेल बजट पर चर्चा के दौरान सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने सरकारी रिपोर्ट के आधार पर उक्त आंकड़ा प्रस्तुत किया।

बलमुचू ने अग्रिम बुकिंग की सुविधा के समयावधि को चार महीने पूर्व से प्रभावी किए जाने पर भी सवाल उठाये। बलमुचू ने बताया कि अग्रिम बुकिंग की व्यवस्था के तहत रेलवे को प्रति माह 903 करोड़ अग्रिम राशि मिल जाती है, अब चार महीने की यह राशि चार हजार करोड़ रुपये हो जाएगी। सरकार आम लोगों की चार हजार करोड़ की रकम पहले ही ले रही है। बलमुचू ने रेल बजट को गरीब विरोधी बजट करार देते हुए कहा कि स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने के बजाए उसे कम करने की कवायद की जा रही है। उन्होंने टाटा एलेप्पी ट्रेन की स्थिति के बारे में बताया कि यह ट्रेन 2358 किलोमीटर का सफर तय करती है और 83 स्टेशनों पर रुकती है। यानी 28 किलोमीटर पर एक ठहराव है। ऐसे में इस ट्रेन को एक्सप्रेस के बजाए लोकल ट्रेन घोषित कर देना चाहिए जबकि इस ट्रेन में प्रत्येक दिन दर्जनों मरीज इलाज के लिए बेंगलुरु जाते है। इस मार्ग पर नए ट्रेन की नितांत आवश्यकता है। बलमुचू ने इसके अलावा पुरुषोत्तम ट्रेन का घाटशिला स्टेशन पर ठहराव, टाटा भागलपुर के बीच ट्रेन तथा जयपुर व रक्सौल के लिए नई ट्रेन देने की मांग की।