गुड़ाबांदा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
संवाद सूत्र, गुड़ाबांदा : कोकपाड़ा रेलवे कांड के बाद से जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की टीम दिन-रात नक्सलियों की खोज में छापेमारी अभियान चला रही है।
By Edited By: Updated: Wed, 01 Jun 2016 11:50 PM (IST)
संवाद सूत्र, गुड़ाबांदा : कोकपाड़ा रेलवे कांड के बाद से जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की टीम दिन-रात नक्सलियों की खोज में छापेमारी अभियान चला रही है।
बुधवार के भोर में एएसपी अभियान परमानन्द झा के नेतृत्व सीआरपीएफ अस्ती पिकेट के 193 बटालियन की टीम व स्थानीय पुलिस जिलींगडुंगरी, कार्लाबेड़ा में अभियान चला रही थी। इस दौरान जब पुलिस लुमनाडीह पहाड़ पर एलआरपी कर रही थी तो नक्सली पुलिस को देखकर वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस के अनुसार नक्सली 10 से ज्यादा की संख्या में थे। पुलिस को जब इसकी भनक पड़ी तो पुलिस सतर्क होकर आगे बढ़ी और इसी दौरान पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली। पुलिस को लाल स्याही से लिखा एक बड़ा बैनर मिला। उसमें लिखा था कि सभी गरीब परिवारों को बीपीएल कार्ड देना होगा। बीपीएल के नाम पर भेदभाव बंद करो। बीपीएल कार्ड के लिये संगठित होकर आंदोलन खड़ा करें। जिलींगडुंगरी, कार्लाबेड़ा, कोलाबाडीया, राजाबास, माछभंडार, तांतीपाड़ा, रामाटांडी, तिरियोबेड़ा, राहेड़गोड़ा व पाताड़ी आदि गांवों में बिजली नहीं करायी अजय कुमार इसका जवाब दें। निवेदक के रूप में सीपीआई मोईस्ट लिखा है। इसके साथ ही कई प्रकार के बम बनाने को सामान के साथ वर्दी आदि पुलिस ने बरामद की। इस अभियान में एएसपी अभियान परमानन्द झा, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, सीआरपीएफ अस्ती के सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार, सीआरपीएफ के एएसआई बिनोद ¨सह एवं सुरेन्द्र कुमार के साथ सीआरपीएफ एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे। एएसपी अभियान परमानन्द झा ने बताया कि पुलिस गुड़ाबांदा में नक्सलियों के मंसूबे सफल नहीं होने देगी। रोजाना पुलिस की टीम एलआरपी अभियान चला रही है और इसी के तहत पुलिस को एक लम्बे अंतराल के बाद गुड़ाबांदा के जंगलों में एक सफलता मिली है। हालांकि पुलिस को आते देखकर नक्सली यह सामान छोड़ भाग गये होंगे। इस छापेमारी के दौरान एक भी गोली नहीं चली। न तो नक्सलियों की ओर से और न ही पुलिस की ओर से।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।