Move to Jagran APP

मई तक चालू हो जाएगा पीएंडएम मॉल

2008 की परियोजना 2011 चालू करने की बनी योजना 2013 दोबारा शुरू करने की योजना बनी 06 लाख

By Edited By: Updated: Tue, 03 Jan 2017 03:07 AM (IST)

2008 की परियोजना

2011 चालू करने की बनी योजना

2013 दोबारा शुरू करने की योजना बनी

06 लाख वर्गफुट में बन रहा

08 तल्ला तक बनाने की योजना

5000 लोगों को रोजगार की संभवना

1200 लोग ले सकेंगे फिल्मों का आनंद

15 स्वचालित सीढि़यां

12 लिफ्ट की सुविधा रहेगी

----------

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : अगर कोई तकनीकी या कानूनी अड़चन नहीं आई तो शहर का पहला मॉल मई तक चालू हो जाएगा। बिष्टुपुर साउथ पार्क में आधुनिक मॉल का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है। पीएंडएम एंड हाईटेक सिटी सेंटर के नाम से बनने वाले इस मॉल को पर्यावरण प्रिय बनाने के लिए सामने की जगह पर हरे-भरे पेड़ लगाए जाएंगे। पीएंडएम एंड हाईटेक सिटी सेंटर के प्रशासनिक प्रबंधक एसके पाठक ने बताया कि यह परियोजना 2008 की है। हमलोगों ने पहले 2011 व दिसंबर 2013 में इसे चालू करने की योजना बनाई थी मगर कानूनी अड़चनों और देश में अचानक पैदा हुए आर्थिक संकट की वजह से दोनों बार परियोजना को स्थगित करना पड़ा। अब स्थितियां सामान्य हैं। हम पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं कि मई 2017 में यह खूबसूरत मॉल चालू हो जाएगा। इसके बनने से करीब पांच हजार लोगों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार की संभावना बनेगी। बकौल पाठक, पूरे झारखंड-बिहार में इतना बड़ा मॉल अभी तक नहीं है। पूरा मॉल करीब छह लाख वर्गफुट में बनाया जा रहा है। दो बेसमेंट की सुविधा के साथ तीन फ्लोर अभी बनाए जा रहे हैं। प्रथम व दूसरे तल्ला में ब्रांडेड शो रूम, तीसरे तल्ला में मल्टीप्लेक्स और चौथे तल्ला में फूड कोर्ट व गेमिंग जोन बनाया जाएगा। मल्टीप्लेक्स में 1200 लोग अलग-अलग स्क्रीन में बैठकर फिल्मों का आनंद ले सकेंगे। मॉल में 15 स्वचालित सीढि़यां और 12 लिफ्ट की सुविधा रहेगी। भविष्य में इस मॉल को आठ तल्ला तक बनाने की योजना है जिसमें चार सितारा होटल, रेस्टोरेंट व खूबसूरत बैंक्वेट हाल रहेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।