Move to Jagran APP

महिला की मौत पर रोकी ट्रेन

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : सीतारामपुर - झाझा रेलखंड अंतर्गत विद्यासागर स्टेशन पर रविवार को ईएमयू ट्र

By Edited By: Updated: Mon, 19 Jan 2015 01:13 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : सीतारामपुर - झाझा रेलखंड अंतर्गत विद्यासागर स्टेशन पर रविवार को ईएमयू ट्रेन से उतरने के क्रम में पैर फिसलने से एक अधेड़ महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी पहचान आरती वैद्यकर (47) के रूप में हुई है। वह आसनसोल के नया मोहल्ला की रहनेवाली थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग एक घंटे तक अप व डाउन में ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया। बाद में, रेलवे पुलिस बल व स्थानीय अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत किया व ट्रेन परिचालन सामान्य करवाया।

रेल पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप आसनसोल-झाझा ईएमयू लोकल ट्रेन के विद्यासागर ठहरने के बाद आरती वैद्यकर अपने दामाद-बेटी एवं अन्य के साथ विद्यासागर स्टेशन पर उतर रही थी। प्लेटफार्म पर ट्रेन से उतारा गया कोयला का बोरा था, जिस पर पैर रखकर आरती उतर रहीं थी। इसी क्रम में किसी ने कोयला के बोरा को आगे की ओर खिंचा, जिससे आरती का पैर फिसल गया व ट्रेन-प्लेटफार्म के बीच खाली जगह में जा फंसा। इतने में ट्रेन भी चालू हो गयी, जिससे आरती का दाहिना हाथ व सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना देख स्थानीय यात्री आक्रोशित हो गए और ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विवाह समारोह में होने जा रहीं थी शामिल : आरती की बेटी ने घटना के बाद बताया कि उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्य करौं स्थित अपने मौसी के घर एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहें थे। लेकिन, रास्ते में ही यह घटना घट गयी। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रही थी। सभी रेल प्रशासन की लापरवाही को ही इसके लिए जिम्मेदार बता रहें थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रेन में अवैध कोयला की ढ़ुलाई जमकर होती है। कई बार कोयला व्यवसायी व रेल यात्रियों में ट्रेन में चढ़ने व उतरने में विवाद भी होता रहा है। स्थानीय रेल प्रशासन को स्थिति से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।

मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मधुपुर स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार व सब इंसपेक्टर जे पी यादव ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच कराने की बात कहीं। इसके बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ व ट्रेन परिचालन पुन: सामान्य हुआ। आक्रोशित लोगों ने डाउन में खड़े 8184 दानापुर - टाटा एक्सप्रेस को 12.13 बजे से 12.44 बजे तक रोके रखा। इस दौरान अप व डाउन ट्रेक दोनों बाधित रहा। मौके पर जीआरपी के एएसआइ डी किरो, करमाटांड़ थाना प्रभारी प्रेम रंजन उरांव, एएसआइ एन.डी सिंह, हिरू मिंज, आर के पाल समेत स्टेशन प्रबंधक डी के सिंह आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।