Move to Jagran APP

डानकुनी में बनेगा अत्याधुनिक रेल इंजन : जीएम

संवाद सहयोगी, मिहिजाम : चिरेका की एक अन्य इकाई की स्थापना डानकुनी में रेल विकास निगम के तहत की ग

By Edited By: Published: Sat, 06 Jun 2015 07:00 PM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2015 07:00 PM (IST)

संवाद सहयोगी, मिहिजाम : चिरेका की एक अन्य इकाई की स्थापना डानकुनी में रेल विकास निगम के तहत की गयी है। जिसमें 9 हजार अश्व शक्ति के आधुनिक इंजन का निर्माण होगा। जनवरी 2016 से पहले 3 चरण लोको डब्ल्यू एच बन जाएगा। यहां पर डेडिकेटेड फंड कॉरिडर का निर्माण होना है। बिहार के मधेपुरा में सबसे अधिक 12 हजार अश्वशक्ति के विद्युत इंजन बनाने की भी महात्वाकांक्षी योजना है। आगरा से दिल्ली के बीच चिरेका द्वारा निर्मित 6 हजार अश्वशक्ति वाले डब्ल्यूएपी 5 नामक विद्युत इंजन का परीक्षण सफल रहा। चिरेका में विद्युत इंजन निर्माण के लिए लगने वाले उपकरणों का आयात शुल्क घटाकर 8 से 4 प्रतिशत कर दिया गया है। दुर्गापुर स्टील प्लांट में इंजन चक्का निर्माण का आदेश दिया गया है।

शनिवार को चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने संवादाताओं से बात करते हुए यह बात कही। महाप्रबंधक सभागार में उन्होने कहा कि चितरंजन रेल इंजन कारखाने में आगजनी के कारण करोड़ों की संपत्ति के नुकसान को रोकने के लिए चिरेका प्रशासन ने योजना तैयार की है। जल्द ही एक अतिरिक्त फायर टेंडर की व्यवस्था की जाएगी। आसनसोल और जामताड़ा से आगजनी के दौरान तुरंत सहायता मिल जाती लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। आगजनी की घटना की जांच चल रही है। मिहिजाम के कुर्मीपाड़ा, सिधावाड़ी तथा कानगोई में उपेक्षित सड़क पर चर्चा करते हुए मुख्य अभियंता बीआर कंवर को निर्देश देते हुआ कहा कि जल्द ही सड़कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। कार्य में सकारात्मक पहल की जाएगी। चिरेका स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा के तहत अबतक कुल 197 बेड की व्यवस्था की गई है। अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर मुख्य अभियंता बीआर कंवर, महाप्रबंधक के सचिव एनडी सक्यवार, मुख्य सलाहकार जेएन पांडे, मुख्य यांत्रिक अभियंता अपरापर ¨सह, मुख्य विद्युत अभियंता हरिंद्र राव, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलोक मजुमदार, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी रमेश मौर्या व वरिष्ट जनसंपर्क पदाधिकारी मंतार ¨सह उपस्थित थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.