Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आठ दिनों तक रद रहेगी कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

By Edited By: Updated: Tue, 26 Nov 2013 10:47 PM (IST)
Hero Image

झुमरीतिलैया (कोडरमा): उत्तर रेलवे के बाराबंकी में मंगलवार से शुरू हो रहे रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 8 दिनों के लिए रद कर दिया गया है। अप में 13151 कोलकाता-जम्मूतवी 26 नवंबर से 3 दिसम्बर तक रद रहेगी। वापसी में 13152 डाउन जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस को 27 नवम्बर से 4 दिसंबर तक रद किया गया है। वहीं इस रूट पर चलने वाली 13307 व 13308 गंगा सतलज एक्स., 13009 व 13010 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, 18103 व 18104 टाटा-अमृतसर सहित अन्य ट्रेनों का रुट परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ के रास्ते परिचालन होगा जिसमें विलंब संभव है। इधर, ट्रेन के रद होने व मार्ग परिवर्तित होने की वजह से दो माह पूर्व टिकट बुक कराये यात्रियों में मायूसी देखी जा रही है। जबकि शादी-विवाह वाले वर-वधू के परिजन को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।

इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने बताया कि जम्मूतवी-सियालदह एक्स. के रद होने के कारण आरक्षित टिकट वापस करने वाले मुसाफिरों को पूरी राशि वापस की जा रही है। लखनऊ, सहारनपुर व पंजाब जाने वाले कोडरमा व आसपास के यात्री गंगा सतलज एक्सप्रेस को विकल्प के रूप में चुनकर अपनी यात्रा को अंजाम दे सकते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें