Move to Jagran APP

कोडरमा में नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू

By Edited By: Published: Thu, 09 Jan 2014 09:26 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2014 09:27 PM (IST)

झुमरीतिलैया : कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन को आठ रेल पटरियों से जोड़ने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया, जो 12 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान ट्रेनों को सिग्नल देने का काम मैनवल तरीके कागजों पर किया जा रहा है। इसके लिए झुमरीतिलैया के ईस्ट व वेस्ट केबिन के दोनों साइड रेलवे गुमटी शामियाना का बनाया गया और इसमें दूरसंचार, ध्वनि विस्तारक यंत्र व्यवस्था से भी लैस किया गया है। इस कार्य को त्वरित गति से पूरा करने के लए धनबाद रेल मंडल के अलावा दानापुर रेल मंडल के दर्जनों अधिकारी कोडरमा पहुंच चुके हैं।

मालूम हो कि इस कार्य की वजह से गया व धनबाद की ओर से आने वाली ट्रेनों का परिचालन कोडरमा जंक्शन में 15 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जा रहा है और इन्हें सिग्नल प्रणाली के बजाय कागजों पर चलाया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को अपराह्न 1 बजे से संध्या 4 बजे तक डाउन लाइन में परिचालन पूरी तरह बंद रहा और 8 प्लेटफार्म से जोड़ने का कार्य किया गया। बुधवार को धनबाद रेल मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक योजना बीएन लाल केबिन एवं रेल गुमटी के स्थलों का जायजा लिया और सतर्कता के साथ संरक्षा नियमों का पालन करते हुए ट्रेनों को चलाने की बात कही।

मौके पर स्टेशन प्रबंधक अरविंद लाल, यातायात निरीक्षक अरविंद सुमन, गार्ड निरीक्षक रवींद्र कुमार मौजूद थे। चार दिवसीय कार्य के बाद हजारीबाग रेल की सभी ट्रेनों आवागमन आठों प्लेटफार्म से जुड़ जाएगा।

इस कार्य को संपन्न कराने के लिए दानापुर रेल मंडल के उपसंकेत एवं दूरसंचार अभियंता बीके सिंह, मंडल संकेत अभियंता आरआर तिवारी व निर्माण विभाग धनबाद के उपमुख्य अभियंता एमएम के अलावा 150 से ऊपर मजदूर लगाये गए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.