Move to Jagran APP

कोडरमा के रास्‍ते चल पड़ीं छह समर स्‍पेशल ट्रेनें, झारखंड के इन बड़े स्‍टेशनों पर होगा ठहराव; फटाफट करें बुकिंग

Summer Special Train गर्मी की छुट्टियों में घूमने के शौकीन यात्रियों के लिए रेलवे ने समर स्‍पेशल ट्रेन का एलान किया है। कोडरमा के रास्ते 1 मई से छह ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कुछ ट्रेनें इस सप्ताह भी शुरू होंगी। इन विशेष गाड़ियों की सीटें अब भी खाली हैं। ऐसे में फटाफट बुकिंग करा लीजिए। इन समर स्‍पेशल ट्रेनों से यात्रियों को राहत मिलेगी।

By Ravindra kumar Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 03 May 2024 12:53 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2024 12:53 PM (IST)
समर स्पेशल ट्रेनों में गर्मी की छुट्टियों के लिए करें बुकिंग।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कोडरमा के रास्ते 1 मई से छह ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कुछ ट्रेनें इस सप्ताह भी शुरू होंगी। इन विशेष गाड़ियों की सीटें अब भी खाली हैं। यदि आप गर्मी छुट्टी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नियमित गाड़ियों के अलावा समर स्पेशल के लिए जून के अंतिम सप्ताह तक टिकट बुक करा सकते हैं।

loksabha election banner

झारखंड के इन स्‍टेशनों में दिया गया है ठहराव

झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद, मूरी, जमशेदपुर, गोमो जंक्शन, पारसनाथ और कोडरमा में अलग-अलग ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो गई है।

2 मई से रांची से आरा के लिए खुलने वाली गाड़ी में स्लीपर क्लास के कोच भी बढ़ाए गए हैं। मई और जून में अत्यधिक शादियां होती थीं, लेकिन इस बार लगन नहीं होने की वजह से घूमने-फिरने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

5 से 30 जुलाई तक चलेगी उदयपुर सिटी कोलकाला समर स्पेशल

डीडीयू, गया, कोडरमा, धनबाद के रास्ते गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर सिटी कोलकाता समर स्पेशल 5 मई से 30 जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से दोपहर 2.50 बजे खुलेगी और सोमवार को संध्या छह बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09620 कोलकाता-उदयपुर सिटी 7 मई से 2 जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को 3:30 बजे खुलेगी और कोडरमा दोपहर 12:30 बजे, उदयपुर सिटी दूसरे दिन बुधवार को रात 11:15 बजे पर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित इकानमी के पांच, शयनयान श्रेणी के आठ एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, 04311 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 3 मई से 28 जून तक चलेगी। यह हावड़ा से शाम को छह बजे खुलकर कोडरमा रात में 12:45 बजे पहुंचेगी। वहीं देहरादून दूसरे दिन 1:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04312 देहरादून- हावड़ा प्रत्येक गुरुवार को 2 मई से 27 जून तक चलेगी। देहरादून से दोपहर 11 बजे खुलकर कोडरमा अगले दिन सुबह 9:35 बजे पहुंचेगी। वहीं हावड़ा दोपहर 3:13 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04681 कोलकाता-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को 2 मई से 27 जून तक चलेगी।

कोलकाता से रात 11:45 बजे खुलकर कोडरमा सुबह सात बजे पहुंचेगी। अगले दिन जम्मूतवी 12:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन जम्मूतवी से रात 11:20 बजे खुलेगी और अगली रात 3:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:

Indigo Flights : अब एक ही दिन में रांची से दिल्‍ली आना-जाना कर सकेंगे यात्री, इन बड़े शहरों का सफर भी होगा आसान

Watermelon Chemicals: सावधान! लाल तरबूज की मिठास में जहरीले केमिकल्स, ऐसे पहचानिए; सफेद-पीला पाउडर का खेला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.