देश में पूंजीपतियों की सरकार : हन्नान
झुमरीतिलैया (कोडरमा): राष्ट्रीय किसान मुक्ति यात्रा जत्था को झारखंड-बिहार सीमा की मेघातर
By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Nov 2017 06:46 PM (IST)
झुमरीतिलैया (कोडरमा): राष्ट्रीय किसान मुक्ति यात्रा जत्था को झारखंड-बिहार सीमा की मेघातरी में विदाई दी गई। इस अवसर पर सीपीएम मेघातरी लोकल कमेटी की ओर से जिला सचिव रमेश प्रजापति की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा को सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य और अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सह पूर्व सांसद कॉमरेड हन्नान मोल्ला और सीपीएम बिहार के पूर्व राज्य सचिव और वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए हन्नान मोल्ला ने कहा कि देश में पूंजीपतियों की सरकार है। इसके चलते मोदी सरकार की नीतियों में गरीब,किसान, मजदूर, मध्यम वर्गों और छोटे व्यापारियों पर लगातार टैक्स का बोझ बढ़ाया जा रहा है। देश मे गरीबों को लूट कर कॉरपोरेट को मजबूत किया जा रहा है। सभा में जगदीश यादव,बैजनाथ राम,नरेश चौधरी, भिखारी राम, लखन ¨सह, रामप्रसाद तुरी,बबीता देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन लोकल कमिटी के सचिव गयासुद्दीन अंसारी ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।