Move to Jagran APP

टोरी-शिवपुर रेल लाइन से अभिजीत ग्रुप को नुकसान

चंदवा(लातेहार): प्रखंड के चकला बाना में पावर प्लांट लगा रहे अभिजीत ग्रुप पर ढाई साल से चल रही आर्थिक

By Edited By: Updated: Mon, 23 Feb 2015 07:15 PM (IST)

चंदवा(लातेहार): प्रखंड के चकला बाना में पावर प्लांट लगा रहे अभिजीत ग्रुप पर ढाई साल से चल रही आर्थिक मंदी के बीच अब एक और संकट आ गया है। उसके प्लांट के क्षेत्र से निर्माणाधीन टोरी-शिवपुर रेल लाइन गुजरेगी। जिससे क्षेत्र की लगभग 11 एकड़ भूमि प्रभावित होगी। उस क्षेत्र में स्थापित संयंत्र भी कंपनी को हटाने होंगे। इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान के साथ परेशानियों से गुजरना होगा। आर्थिक रूप से पंगु हो चुकी कंपनी को फिर से व्यवस्थित करना काफी मुश्किल होगा।

बता दें कि टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। रविवार सुबह हाजीपुर जॉन के रेल जीएम एके मितल, सीनियर डीएम कंस्ट्रक्शन मंडल अभियंता मनोरंजन प्रसाद, ईएन केके मिश्रा और टीम ने टोरी रेलवे स्टेशन और तेतरियाखाड़ कोल साइ¨डग जहां से यह लाइन गुजरेगी का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक-दिशा निर्देश दिया। निर्माण कब तक पूरा होगा पर उन्होंने कहा कि जमीन हैंडओवर नहीं होने के कारण कुछ कह पाना मुश्किल होगा। वहीं चंदवा सीओ रविश राज ¨सह, थानेदार उपेंद्र मंडल, सीआई मो अलीमुद्दीन और टीम अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट एरिया के भीतर रेल लाइन में आनेवाली भूमि का निरीक्षण किया। सीओ रविश राज की मानें तो टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण के दौरान प्लांट एरिया की लगभग 11 एकड़ भूमि जद में आ रही है। लाइन बिछाने के लिए स्थापित संयंत्रों को भी हटाना होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।