धारा फॉल स्थल का होगा विकास : सिंह
By Edited By: Updated: Mon, 07 Jan 2013 11:10 PM (IST)
गोला : गोला थाना क्षेत्र के उपर खखरा गांव जंगल स्थित धारा फॉल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। यह बातें सोमवार को जोन के सीएफ एनके सिंह ने फॉल का निरीक्षण करने करने के क्रम में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर इसका निरीक्षण किया जा रहा है। इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करते हुए क्षेत्र के किसानों के लिए चेक डैम निर्माण, एनएच से फॉल तक पक्की सड़क समेत जनहित के कई योजनाओं को चलाया जायेगा। उन्होंने पूरी भौगोलिक स्थिति का जायजा लेते हुए पर्यटन स्थल बनाने की कार्रवाई शीघ्र शुरू करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी कई जानकारियां प्राप्त की। मौके पर क्षेत्र के चक्रवाली गांव निवासी व हजारीबाग के प्रसिद्घ चिकित्सक डॉ. हीरालाल शाहा, रेंजर राम लखन पासवान, वनपाल मनीकांत चौधरी, सच्चिदानंद चौधरी, रामचंद्र प्रसाद, देवदत्त प्रसाद आदि उपस्थित थे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।