कोयला चोरी का वीडियो बना रहे सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट
घाटो(रामगढ़): सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना में आउटसोर्सिंग का कार्य कर रही एएमआर कंपनी के कोल डंप म
घाटो(रामगढ़): सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना में आउटसोर्सिंग का कार्य कर रही एएमआर कंपनी के कोल डंप में कोयला चोरी का वीडियो बना रहे एक सुरक्षाकर्मी के साथ लईयो के ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की। घटना की सूचना कंपनी द्वारा घाटो पुलिस को दिये जाने के बाद पुलिस को देख सभी कोयला चोर भाग खड़े हुए। घटना के संबंध में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय रेड्डी ने बताया कि शुक्रवार को लईयो गांव के 20-25 की संख्या में महिलाएं व आठ-दस की संख्या में पुरुष कोल डंप में कोयला चोरी कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर चार-पांच सुरक्षाकर्मी कोल डंप में गए। उसमें से नीलकंठ कुमार नामक एक सुरक्षाकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। जिसको देखकर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर मारपीट की । वही इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।