Move to Jagran APP

Jharkhand News: रामगढ़ में धड़ल्ले से चल रही है अवैध बालू की ढुलाई, अपराधियों के बीच वर्चस्व की जंग जारी

जिले में बालू की किल्लत दूर करने को लेकर अलग-अलग छह घाटों से बालू उठाव को लेकर एमडीओ नियुक्ति के लिए टेंडर जारी हो चुका है और इन बालू घाटों का माइनिंग प्लान बनाकर पर्यावरणीय स्वीकृति यानी इसी ली जानी बाकी है। इसके बावजूद भी जिले में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। प्रशासन की कोशिशों के अलावा बालू की अवैध ढुलाई जारी है।

By Devyanshu Mishra Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 06 Apr 2024 07:30 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2024 07:30 PM (IST)
पतरातू के महुआ टोला स्थित बालू घाट

संवाद सहयोगी, रामगढ़। Illegal Sand Business News: जिले में बालू की किल्लत दूर करने के लिए अलग-अलग छह घाटों से बालू उठाव को लेकर एमडीओ नियुक्ति के लिए टेंडर हो चुका है। ये

loksabha election banner

बालू घाट मांडू प्रखंड के लईयो, पैंकी, रामगढ प्रखंड मे सिरका, पतरातू प्रखंड मे दो बालू घाट टोकीसूद वन और टोकीसूद दो तथा गोला मे हेसापोड़ा बालू घाट को लेकर एमडीओ का टेंडर फाइनल हो चुका है। टेंडर मे सफल एमडीओ चयनित भी हो चुका है।

जिले में बालू का अवैध कारोबार है जारी

इन बालू घाटों का माइनिंग प्लान बनाकर पर्यावरणीय स्वीकृति (इसी) लिया जाना शेष है। इसके इतर जिले में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। प्रशासन की कोशिशों के बावजूद ट्रैक्टर से लेकर हाइवा तक से बालू की अवैध ढुलाई कराई जा रही है।

जिला खनन विभाग की ओर से चयनित बालू घाटों के अलावा अवैध तरीके से भी कई बालू घाट संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पतरातू प्रखंड स्थित घाट सुर्खियों में रहते हैं।

अपराधियों के वर्चस्व के रहती है स्थिती

इन घाटों में पतरातू डीजल शेड, सयाल चोरी टुंगरी, चोरधरा, टोकीसूद के दो घाट, किरीगड़ा, सांकूल, डीजल कालोनी, महुआ टोला शामिल हैं। यहां आए दिन घाटों से होने वाली अवैध कमाई को लेकर अपराधियों में वर्चस्व की स्थिति रहती है।

बालू उठाव बंद करने को लेकर अपराधियों ने बीते 9 फरवरी को बालू घाट पर हवाई फायरिंग की थी। बालू के अवैध कारोबार में सभी की हिस्सेदारी तय होती है। इसमें पुलिस अधिकारियों से लेकर आपराधिक गिरोह व उग्रवादी संगठनों तक की हिस्सेदारी तय होती है।

बालू के अवैध बालू के ट्रैक्टर का होता है उठाव

बालू के अवैध कारोबार के मामले में पूर्व एसपी पीयूष पांडेय ने पतरातू के इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह व पतरातू थाना प्रभारी निलंबित कर दिया था। बताया जाता है कि इन घाटों से सात सौ रुपये प्रति ट्रैक्टर बालू का उठाव होता है। जिसे बाजारा में दो से ढ़ाई हजार रुपये में बेचा जाता है।

इसी तरह हाइवा भी 18 हजार से लेकर 20 हजार रुपये प्रति हाइवा बेचा जाता है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में दामोदर नदी तट व सिरका स्थित घाट से भी प्रतिदिन ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का अवैध रूप से उठाव होता है।

ये भी पढ़ें-

ED को अब झारखंड के इस अधिकारी पर गहराया शक, खंगाल रही कुंडली; जल्द हो सकता है बड़ा राजफाश

Railway Pilot Project: दैनिक यात्रियों के लिए रेलवे लाई नई स्कीम, अब स्टेशनों पर भी मिलेगा राशन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.