Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: डाड़ी प्रखंड के 62 मतदान केंद्रों पर इतने मतदाता करेंगे 'वोट की चोट', वोटर्स को किया जा रहा जागरूक

लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद हजारीबाग जिले से लेकर डाड़ी प्रखंड तक प्रशासन काफी मुस्तैद है। चुनाव को लेकर डाड़ी प्रशासन स्वीप कार्यक्रम एवं चुनाव पाठशाला के तहत कई कार्यक्रम चला रही है। डाड़ी प्रशासन पिछले लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले स्थानों पर मतदाता कार्क्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है।

By Manoj Tiwari Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 08 Apr 2024 04:38 PM (IST)Updated: Mon, 08 Apr 2024 04:38 PM (IST)
डाड़ी प्रखंड के 62 मतदान केंद्रों पर इतने मतदाता करेंगे वोट की चोट (File Photo)

मनोज तिवारी, गिद्दी (रामगढ़)। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है। चुनाव कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए हजारीबाग जिला से लेकर डाड़ी प्रखंड तक प्रशासन काफी मुस्तैद हो गया है। डाड़ी प्रशासन स्वीप कार्यक्रम एवं चुनाव पाठशाला के तहत प्रखंड में कार्यक्रम संचालित कर रही है।

loksabha election banner

डाड़ी प्रशासन खास कर पिछले लोकसभा चुनाव में सीसीएल प्रभावित क्षेत्र या अन्य जगहों पर जहां 50 प्रतिशत से कम मतदान होने वाले स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से चलाकर 80 प्रतिशत मतदान कराने के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है।

आचार सहिंता के पालन पर रखी जा रही पैनी नजर

साथ ही डाड़ी प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा बूथों का भौतिक सत्यान भी किया जा रहा है। वहीं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ अपु प्रिया चुनाव से संबंधित कार्यो का निष्पादन करने में जोर-शोर से लगी हुई है। साथ ही प्रखंड में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन को ले पैनी नजर रखी जा रही है।

डाड़ी प्रखंड में कुल मतदाता

आगामी लोकसभा 2024 में डाड़ी प्रखंड के 62 मतदान केंद्रों में 60,012 मतदाता है। इसमें पुरूष मतदाता 31027 और महिला 28985 है। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 52,619 थीं।

इस वर्ष 7393 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रखंड के 1623 नये मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जबकि वर्ष 2019 में नये मतदाता 5090 थे।

प्रखंड में तीन मतदान केंद्र के भवनों में किया गया है बदलाव

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डाड़ी प्रखंड 33 भवनों में 62 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें तीन मतदान केंद्रों के भवनों में बदलाव किया गया।

जिसमें गिद्दी सी वर्कर्स क्लब के मतदान केंद्र को राजकीय मध्य विद्यालय गिद्दी सी, नवप्रथमिक विद्यालय उर्दू गिद्दी सी के मतदान केंद्र को डोकाबेड़ा प्राथमिक विद्यालय और बलसगरा विद्यालय के एक केंद्र को उसी विद्यालय भवन परिसर में किया गया है।

14 मतदान केंद्र संवेदनशील सूची में

प्रखंड के 62 मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र 106 राजकीया प्राथमिक विद्यालय वाशरी कॉलोनी गिद्दी सी में सबसे अधिका मतदाता 1356 है। जबकि मतदान केंद्र संख्या 116 में सबसे कम मतदाता 545 है। लोकसभा चुनाव में प्रखंड के 14 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की सूची में रखा गया है।

ये भी पढ़ें-

Odisha Politics: ओडिशा में BJD को लगा झटका, पूर्व सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा

ओडिशा में भाजपा को झटका, इस बड़े नेता ने पार्टी छोड़ BJD का थामा हाथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.