डाक विभाग में तीन योजनाएं शुरू
रांची : झारखंड डाक परिमंडल डोरंडा में सोमवार को तीन योजनाएं शुरू की गईं। इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा
By Edited By: Updated: Mon, 07 Sep 2015 08:25 PM (IST)
रांची : झारखंड डाक परिमंडल डोरंडा में सोमवार को तीन योजनाएं शुरू की गईं। इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना शामिल है। डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि झारखंड के सभी प्रधान डाकघर व सीबीएस डाकघरों में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लाभुक ले सकते हैं। इसमें 12 रुपये में दो लाख का दुर्घटना बीमा व 330 रुपये में दो लाख रुपये का जीवन बीमा शामिल है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए डाकघर में खाता होना चाहिए और लाभ लेने के लिए नया खाता भी खोला जा सकता है। इसके लिए खाताधारक अपना सहमति पत्र भरकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। बताया, डाकघर के सभी 13 प्रधान डाकघर रांची जीपीओ, डोरंडा जीपीओ, गुमला, जमशेदपुर, चाईबासा, धनबाद, बोकारो, दुमका, देवघर, गिरीडीह, डालटनगंज, हजारीबाग, रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर व चार उप डाकघर सोनारी, एनसीडीसी, बोकारो सिविल कोर्ट, आदित्यपुर उप डाकघर में योजना की सेवा उपलब्ध होगी। इस माह के अंत तक अन्य 26 डाकघरों में भी यह योजना शुरू कर दी जाएगी। जानकारी दी गई कि अटल पेंशन योजना अगले माह अक्टूबर से चालू होगी। मौके पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक केडी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। --------- काउंटर का शुभारंभ आज
रांची : बीमा योजनाओं के संचालन के लिए मंगलवार शाम साढ़े तीन बजे रांची जीपीओ में विशेष काउंटर का उद्घाटन किया जाएगा। वहां लाभुकों को फार्म आदि कि जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। -------------
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।